नैक टीम 23 मई को आयेगी टीएमबीयू
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि में मूल्यांकन के लिए नैक टीम 23 मई को आयेगी. 26 मई तक नैक टीम टीएमबीयू का बारी-बारी से मूल्यांकन करेगी. टीम में छह सदस्य होंगे. इसे लेकर विवि में भवन मरम्मत, रंग रोगन आदि कामों को पूरा किया जा रहा है. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि में मूल्यांकन के लिए नैक टीम 23 मई को आयेगी. 26 मई तक नैक टीम टीएमबीयू का बारी-बारी से मूल्यांकन करेगी. टीम में छह सदस्य होंगे. इसे लेकर विवि में भवन मरम्मत, रंग रोगन आदि कामों को पूरा किया जा रहा है. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि नैक टीम आने की सूचना उन्हें दी गयी है.
कार्यालय स्तर पर अब तक कोई पत्र नहीं मिला है. विवि स्तर पर बहुत जगहों पर काम पूरा कर लिया गया है. लेकिन कुछ पीजी विभागों में मरम्मत कार्य व रंग-राेगन का कार्य चल रहा है. इसे जल्द पूरा करने के लिए विवि के मुख्य अभियंता को हिदायत दी गयी है. विवि स्तर से आइक्यूसीआर व एसएसआर की रिपोर्ट तैयार कर पूर्व में ही भेजी जा चुकी है.