विधायक ने की विकास कार्यों की समीक्षा

सन्हौला : कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह ने मंगलवार को सन्हौला बाजार स्थित डाकबंगला परिसर में लगे जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं. क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर चल रहे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व आरइओ सड़क निर्माण की विभाग के पदाधिकारियों के साथ संमीक्षा की. उन्होंने पदाधिकारियों से आजमपुर-मंगाचक रोड को उधामाडीह तक जोड़ने, सन्हौला-चकनत्थु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 4:48 AM

सन्हौला : कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह ने मंगलवार को सन्हौला बाजार स्थित डाकबंगला परिसर में लगे जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं. क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर चल रहे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व आरइओ सड़क निर्माण की विभाग के पदाधिकारियों के साथ संमीक्षा की. उन्होंने पदाधिकारियों से आजमपुर-मंगाचक रोड को उधामाडीह तक जोड़ने, सन्हौला-चकनत्थु मुख्य मार्ग के छूटे हुए भाग में जल्द कार्य शुरू करने,

बड़ीनाकी से बोड़ा पाठकडीह पथ में निर्माण कार्य शुरू कराने, सनोखर-खजूरिया पथ को 15 मई तक पूरा कराने, दिशारथ-डोभी पथ को 30 अप्रैल तक निर्माण कार्य पूरा कराने, रसलपुर-करहरिया रोड का जून तक निर्माण कराने, धनौरी के पास छोटीनाकी पथ पर एक अतिरिक्त पुलिया का निर्माण कराने, फाजिलपुर-लक्ष्मीपुर पथ निर्माण के कालीकरण में अनियमितता की शिकायत पर इसमें सुधार करने, तेलौंधा-सनोखर पथ का रख-रखाव कार्य करने,

खड़हड़ा-संथाल परगना पथ का प्रथम श्रेणी में प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने तथा सन्हौला घोघा मुख्य मार्ग की छह माह के अंदर मरम्मत कराने को कहा. विधायक ने हाल में ही प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बने सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग से सोनूडीह पथ को अविलंब ठीक कराने काे कहा. विधायक ने पेयजल की समस्या के निदान के लिए विभाग को क्षेत्र के खराब पड़े चापाकलों को भी अविलंब ठीक कराने को कहा.

इस दौरान विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह, एसडीओ अभिनाश कुमार, जेई सहायक अहमद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शौकत अंसारी, कांग्रेस के पंचायती राज विभाग अध्यक्ष विजय मंडल, मो खुर्शीद आलम, प्रो गौतम मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version