बिहपुर : कुलो यादव हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए बिहपुर पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. साहू परबत्ता के जमुनियां निवासी मृतक के भाई रोहित यादव के बयान पर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई है. खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर निवासी लूटन यादव, विकाश यादव, जयकांत यादव, कन्हैया यादव, मणिकांत यादव व सुमन यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है.
17 अप्रैल की रात नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत खगड़िया जिला से सटे शंकरपुर, गोसाईंदास मौजा के तिलकपुर बहियार में विजय यादव के बासा पर गोलीबारी में कुलो यादव की मौत हो गयी थी. रोहित हमले में बच गया. सभी आरोपी सलारपुर निवासी शंकर यादव के रिश्तेदार हैं. बताया जाता है कि शंकर यादव से मृतक के पिता का जमीन का विवाद है. थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अनुसंधान एसआइ दिनेश्वर सिंह कर रहे हैं.