ट्रक के धक्के से वृद्ध जख्मी
नारायणपुर : नवोदय चकरामी चौक पर मंगलवार को ट्रक के धक्के से नवोदय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक उमेश सिंह के वृद्ध पिता भगवान महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है. भवानीपुर गश्ती दल के सदस्यों ने वृद्ध को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. वृद्ध को मायागंज रेफर कर दिया गया. समाजसेवी गुड्डू यादव, मंटू यादव, नरेंद्र यादव, नितेश कुमार, इशो यादव, शकील अहमद, महेश मंडल, अयुब अली ने प्रशासन से चौक पर पुलिस पिकेट देने की मांग की है. दो दिन पहले यहां भयानक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी थी.
अधेड़ घायल : नवगछिया. रंगरा ओपा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर मंगलवार दोपहर सड़क दुर्घटना में मुज्जफरपुर के अहियारपुर, साहेबगंज निवासी मंगालाल साह गंभीर रूप से घायल हो गया. रंगरा पुलिस ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां से उसे मायागंज भेजा गया.