बुकिंग ऑफिस : नेम बोर्ड नहीं रहने पर कर्मचारी को चार्ट शीट
भागलपुर : स्टेशन निरीक्षण के दौरान जब डीआरएम बुकिंग ऑफिस पहुंचे तो काउंटर नंबर-11 पर नेम बोर्ड नहीं पाया और वह भड़क उठे. उन्होंने रेलवे अधिकारियों को कर्मचारी पर चार्ट शीट करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि तुरंत नेम बोर्ड लगायें. इससे पहले वह स्टॉल पर खाद्य पदार्थ के एक्सपायरी डेट की जांच […]
भागलपुर : स्टेशन निरीक्षण के दौरान जब डीआरएम बुकिंग ऑफिस पहुंचे तो काउंटर नंबर-11 पर नेम बोर्ड नहीं पाया और वह भड़क उठे. उन्होंने रेलवे अधिकारियों को कर्मचारी पर चार्ट शीट करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि तुरंत नेम बोर्ड लगायें. इससे पहले वह स्टॉल पर खाद्य पदार्थ के एक्सपायरी डेट की जांच की. स्टॉल संचालक को हिदायत दी कि वह यात्रियों से खान-पान की वस्तु पर मूल्य से ज्यादा पैसे न लें.
उन्होंने रिजर्वेशन काउंटर का जायजा लिया. गेट पर गंदगी देख रेलवे अधिकारियों पर बरस पड़े. वह खाद्य पदार्थ के दूसरे स्टॉल पर पहुंचे और रेल नीर नहीं पाया. संचालक ने कहा कि स्टॉक समाप्त हो गया. विकल्प के रूप में अच्छी कंपनी के पानी का बोतल रखने की बात कही. उन्होंने निर्माणधीन शव गृह का भी जायजा लिया. डीआरएम ने रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के पार्किंग का भी जायजा लिया. पार्किंग संचालन पर डीआरएम ने मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा विशेष रूप से बधाई दी. स्टेशन निरीक्षण के दौरान एरिया मैनेजर आलोक कुमार, स्टेशन सुपरिटेंडेंट ओंकार प्रसाद, एसीएम सहित विभिन्न सेक्शन के अधिकारी और कर्मचारी थे.