2017 तक पूरा करेंगे सभी काम

जलापूर्ति व्यवस्था. मेयर के साथ बैठक में वुडको के मुख्य अभियंता ने कहा मेयर दीपक भुवानिया ने पटना में वुडको के मुख्य अभियंता मदन मोहन कुमार के साथ बैठक की. मेयर दीपक भुवानिया ने बैठक में पैन इंडिया की कार्यशैली पर सवाल उठाये. काम में हो रही देरी के बारे में भी उन्होंने बात की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 4:58 AM

जलापूर्ति व्यवस्था. मेयर के साथ बैठक में वुडको के मुख्य अभियंता ने कहा

मेयर दीपक भुवानिया ने पटना में वुडको के मुख्य अभियंता मदन मोहन कुमार के साथ बैठक की. मेयर दीपक भुवानिया ने बैठक में पैन इंडिया की कार्यशैली पर सवाल उठाये. काम में हो रही देरी के बारे में भी उन्होंने बात की. हालांकि मुख्य अभियंता ने कहा कि 2017 तक सभी काम पूरे होंगे.
भागलपुर : शहर की जलापूर्ति व्यवस्था व पैन इंडिया की कार्यशैली को लेकर मंगलवार को मेयर दीपक भुवानिया ने पटना में वुडको के मुख्य अभियंता मदन मोहन कुमार के साथ बैठक की. बैठक में वुडको के मुख्य अभियंता श्री कुमार ने कहा कि पैन इंडिया को दिसंबर 2017 तक सभी काम पूरा कर लेना है.
इसमें जलमीनार का काम, सभी वार्डों में पाइप लाइन बिछाना, बरारी वाटर वर्क्स का विस्तारीकरण, बरारी वाटर वर्क्स से नौ एमएलडी से बढ़ाकर 17 एमएलडी शहर को पानी सप्लाइ करना आदि काम पूरा करना शामिल है. मेयर दीपक भुवानिया ने कहा कि शहर में जितने जनता नल है,
उसमें टोटी लगाने की जिम्मेवारी भी पैन इंडिया की है, ताकि पानी की बरबादी को रोका जा सके. लिकेज पाइप की रिपेयरिंग कराने के साथ वार्ड के पार्षद या स्थानीय प्रबुद्ध जनों का लिखित सबूत रखने, जिन बिछे पाइप लाइन का एक-दूसरे लिंक नहीं है, उसका उससे लिंक करने आदि की जिम्मेवारी भी पैन इंडिया की है. मेयर ने वुडको के मुख्य अभियंता को बताया कि पैन इंडिया के पास पाइप लाइन को बिछाने के लिए फिटिंग मशीन नहीं है,
जिसे उपलब्ध कराना होगा, ताकि पाइन लाइन बिछाने में आम लोगों को दिक्कत नहीं हो. नगर निगम अंतर्गत हर बोरिंग के खराब मोटर को समय पर दुरुस्त नहीं कराने की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पैन इंडिया ने अब तक नया मोटर कहीं नहीं लगाया और पुराने मोटर को दुरुस्त करने में आठ से 10 दिन में लगाती है, जो कि नगर निगम दो से तीन दिन में दुरुस्त कराता था.
मई में आयेंगे वुडको के मुख्य अभियंता : वुडको के मुख्य अभियंता श्री कुमार ने हर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मई के पहले सप्ताह मैं भागलपुर आकर हर मामले की जांच करूंगा.

Next Article

Exit mobile version