चंपा व भैना पुल अर्धनर्मिति बरसात में होगी दिक्कत

फिर से टापू बन सकता शहर भागलपुर : चंपा और भैना दोनों पुल अर्धनिर्मित है. दोनों पुल शहर के दो दिशा में है. एक पूरब में तो दूसरा पश्चिम में है, जो शहर का संपर्क पुल है. दोनों अर्धनिर्मित पुल इस साल भी नहीं बनने जा रहा है. इस बरसात में भी दिक्कत होगी. फिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 4:59 AM

फिर से टापू बन सकता शहर

भागलपुर : चंपा और भैना दोनों पुल अर्धनिर्मित है. दोनों पुल शहर के दो दिशा में है. एक पूरब में तो दूसरा पश्चिम में है, जो शहर का संपर्क पुल है. दोनों अर्धनिर्मित पुल इस साल भी नहीं बनने जा रहा है. इस बरसात में भी दिक्कत होगी. फिर से शहर टापू बन सकता है. अगर ऐसा हुआ, तो कहलगांव और सुलतानगंज से शहर का संपर्क भंग हो जायेगा. इसका असर व्यवसाय पर पड़ेगा. स्थानीय स्तर पर महंगाई बढ़ जायेगी.
अबतक टेंडर फाइनल नहीं. चंपा और भैना पुल का निर्माण सात साल पहले होना था, जिसका अबतक टेंडर फाइल नहीं हो सका है. लगातार छठी बार में भी टेंडर फाइल नहीं हो सका है, जिससे निर्माण का रास्ता साफ नहीं हो सका है. विभागीय लापरवाही के कारण पेच फंसा है. लगभग ढाई माह पहले जब टेंडर फाइनल हुआ और ठेकेदार चयनित हो गया, तो बिड रेट को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जिस ठेकेदार के नाम फाइनांसियल बिड खुला है, वह प्राक्कलन से ज्यादा राशि पर टेंडर है.

Next Article

Exit mobile version