पंच कुरसी पर बैठाने व मुखिया मोतियों की माला पहना करेंगे स्वागत
भागलपुर : नाथनगर के पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिलते ही वोटरों को गोलबंद करने की कवायद शुरू हो गयी है. ग्राम कचहरी के पंच वोटरों को कुरसी पर बिठाने की बात कह रहे हैं, तो मुखिया प्रत्याशी वोटरों को मोतियों की माला पहना कर स्वागत करने की बात कह रहे हैं. हालांकि […]
भागलपुर : नाथनगर के पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिलते ही वोटरों को गोलबंद करने की कवायद शुरू हो गयी है. ग्राम कचहरी के पंच वोटरों को कुरसी पर बिठाने की बात कह रहे हैं, तो मुखिया प्रत्याशी वोटरों को मोतियों की माला पहना कर स्वागत करने की बात कह रहे हैं. हालांकि पंचायत के मुखिया, पंसस, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच के प्रत्याशियों को प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से चुनाव चिह्न आवंटित किये गये हैं.
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बुधवार को बताया कि मुखिया प्रत्याशियों को मोतियों की माला, ब्लैक बोर्ड, कलम दवात, ईंट, पुल, बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्तियां, कार, कैरम बोर्ड, गाजर, नेक टाई, रोड रोलर, जग, केतली चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. पंसस प्रत्याशियों को छत का पंखा, नारियल, कंघा, चारपाई, कप-प्लेट, डोली, फ्राॅक, फ्राइंग पेन, गैस सिलिंडर, बिजली चुनाव चिह्न मिला है.
सरपंच में स्टोव, मोटरसाइकिल, नल, बल्ब , जीप, काठ की गाड़ी, वैन, हाथ ठेला, लड्डु , हल, टमटम, टेलीफोन, टाइपराइटर, ढाल, छाता, थाली चुनाव चिह्न मिला है. पंच के लिए गुड़िया, चापाकल, कुरसी, टार्च, ट्रैक्टर और वार्ड के वायुयान, अल्मीरा, कुल्हाड़ी, गुब्बारा व केला चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. नूरपुर पंचायत की निवर्तमान मुखिया आशा देवी मोतियों की माला से वोटरों की स्वागत करने की बात कह रही थी.
पति सुमन कुमार सुधांशु उर्फ पप्पू मंडल डोली में जनता को घुमाने की बात कह रहे थे. जिला परिषद उत्तरी भाग संख्या 14 के योगेंद्र प्रसाद यादव को रेल इंजन छाप चुनाव चिह्न मिलने से खुश हैं. रत्तीपुर बैरिया की निवर्तमान मुखिया सुचिता देवी पिछले चुनाव की तरह ही इस बार भी मोमबत्ती छाप पाकर खुश थी. वह इस बार भी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही थी.