25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इल्म हासिल करना जरूरी चार छात्रों की हुई दस्तारबंदी

खंजरपुर मदरसा में जलसा भागलपुर : बड़ी खंजरपुर स्थित मदरसा इसलामिया रहमानिया में बुधवार की रात जलसा का आयोजन किया गया. जलसा में मदरसा के चार छात्रों का दस्तारबंदी किया गया. हाफिज मो अब्दुल वाजीद, हाफिज मो एहसान रजा, हाफिज मो तौसिफ व हाफिज मो आसीफ रजा की दस्तार बंदी की गयी. मौके पर मौलाना […]

खंजरपुर मदरसा में जलसा

भागलपुर : बड़ी खंजरपुर स्थित मदरसा इसलामिया रहमानिया में बुधवार की रात जलसा का आयोजन किया गया. जलसा में मदरसा के चार छात्रों का दस्तारबंदी किया गया. हाफिज मो अब्दुल वाजीद, हाफिज मो एहसान रजा, हाफिज मो तौसिफ व हाफिज मो आसीफ रजा की दस्तार बंदी की गयी. मौके पर मौलाना सैयद हसनैन रजा कादरी ने कहा कि इल्म हासिल करना हर एक को जरूरी है. अल्लाह ने कुरान-ए-पाक में भी जिक्र किया है.
शिक्षा प्राप्त करने वाले लोग जिंदा होते हैं, जबकि शिक्षा नहीं लेने वाले मुर्दा के समान होते हैं. हर किसी को शिक्षित होना अनिवार्य है. कार्यक्रम को मौलाना फारूक खान, शायर शोएव रजा, हाफिज मीर गुलजार अहमद नइमी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी हाफिज अब्दुल जलील ने किया. मौके पर मदरसा कमेटी के मो चुन्ना, मो पप्पू, मो हसनैन, मो डब्लू, मो चिंटू, मो बबलू, मो सोइन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें