इल्म हासिल करना जरूरी चार छात्रों की हुई दस्तारबंदी

खंजरपुर मदरसा में जलसा भागलपुर : बड़ी खंजरपुर स्थित मदरसा इसलामिया रहमानिया में बुधवार की रात जलसा का आयोजन किया गया. जलसा में मदरसा के चार छात्रों का दस्तारबंदी किया गया. हाफिज मो अब्दुल वाजीद, हाफिज मो एहसान रजा, हाफिज मो तौसिफ व हाफिज मो आसीफ रजा की दस्तार बंदी की गयी. मौके पर मौलाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 5:30 AM

खंजरपुर मदरसा में जलसा

भागलपुर : बड़ी खंजरपुर स्थित मदरसा इसलामिया रहमानिया में बुधवार की रात जलसा का आयोजन किया गया. जलसा में मदरसा के चार छात्रों का दस्तारबंदी किया गया. हाफिज मो अब्दुल वाजीद, हाफिज मो एहसान रजा, हाफिज मो तौसिफ व हाफिज मो आसीफ रजा की दस्तार बंदी की गयी. मौके पर मौलाना सैयद हसनैन रजा कादरी ने कहा कि इल्म हासिल करना हर एक को जरूरी है. अल्लाह ने कुरान-ए-पाक में भी जिक्र किया है.
शिक्षा प्राप्त करने वाले लोग जिंदा होते हैं, जबकि शिक्षा नहीं लेने वाले मुर्दा के समान होते हैं. हर किसी को शिक्षित होना अनिवार्य है. कार्यक्रम को मौलाना फारूक खान, शायर शोएव रजा, हाफिज मीर गुलजार अहमद नइमी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी हाफिज अब्दुल जलील ने किया. मौके पर मदरसा कमेटी के मो चुन्ना, मो पप्पू, मो हसनैन, मो डब्लू, मो चिंटू, मो बबलू, मो सोइन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version