एप्रोच पथ नहीं बनाया, तो रोकेंगे बाइपास का काम

डीएम से मिले कोयली खुटहा के आसपास के जमीन मालिक भागलपुर : कोयली खुटहा के आसपास के जमीन मालिक ने स्थायी बाइपास निर्माण के दौरान एप्रोच रोड बनाने की मांग की है. जमीन मालिक बुधवार को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे से मिले और अपना मांग पत्र सौंपा. जमीन मालिक ने बाइपास निर्माण के दौरान जमीन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 5:33 AM

डीएम से मिले कोयली खुटहा के आसपास के जमीन मालिक

भागलपुर : कोयली खुटहा के आसपास के जमीन मालिक ने स्थायी बाइपास निर्माण के दौरान एप्रोच रोड बनाने की मांग की है. जमीन मालिक बुधवार को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे से मिले और अपना मांग पत्र सौंपा. जमीन मालिक ने बाइपास निर्माण के दौरान जमीन के साथ रिटेनिंग वॉल बनने से लोगों को आवाजाही बंद होने की बात कही है. उन्होंने तत्काल रिटेनिंग वॉल निर्माण पर रोक लगाने की मांग की. अगर उनकी मांग पर गौर नहीं किया गया,
तो स्थायी बाइपास का निर्माण रोक दिया जायेगा.
सौंपा ज्ञापन. ग्रामीण राज किशोरी देवी, शंकर प्रसाद मोदी, उत्तम कुमार, विनिता देवी, दीपक कुमार, रूपक कुमार ने बताया कि स्थायी बाइपास के लिए उनकी जमीन का अधिग्रहण हुआ. उस समय सरकार ने सस्ते दर पर अधिग्रहण कर लिया. बाइपास के बनने से उन्हें अपने क्षेत्र के विकास की उम्मीद थी.
स्थायी बाइपास में एप्रोच पथ नहीं बनने से उन्हें भविष्य में परेशानी होने की आशंका है. कोयली खुटहा रोड से जाने वाले लोगों को स्थायी बाइपास को लांघकर उस पार जाना होगा. इससे हादसा होने की संभावना रहेगी. उन्होंने कहा कि एप्रोच रोड की मांग शुरुआत से की जा रही है. बावजूद एनएच विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी जमीन के साथ रिटेनिंग वाल बन जायेगा, तो फिर वह बाइपास पर किस रास्ते से आ पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version