जलसंकट को लेकर त्राहिमाम संदेश
वाटर वर्क्स के पोखर में पानी कम, नगर विकास विभाग को भेजी गयी सूचनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब […]
वाटर वर्क्स के पोखर में पानी कम, नगर विकास विभाग को भेजी गयी सूचना
पानी का संकट हुआ तो सीधे बुडको होगा जिम्मेवार
भागलपुर : फिर एक बार वाटर वर्क्स का जल-स्तर गिर गया है. पटना से लौटने के बाद बुधवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह वाटर वर्क्स जाकर जलापूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण किया तो वाटर वर्क्स के पोखर को देखकर सन्न रह गये. वाटर वर्क्स के चारों पोखर में पानी बहुत ही घट गया था.
उन्होंने दोनों इंटकवेल का भी निरीक्षण किया और देखा कि पानी इंटक वेल में बहुत ही कम आ रहा है. उन्होंने एजेंसी के अधिकारियों को बुलाकर पूरी स्थिति के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि एजेंसी सब तरफ से फेल हो गयी है. नगर आयुक्त ने वाटर वर्क्स की स्थिति और पैन इंडिया एजेंसी के कार्यशैली से नाराज होकर नगर विकास विभाग को त्राहिमाम संदेश भेजा है. नगर आयुक्त ने कहा कि अगर शहर में जल संकट हुआ तो इसके लिए लिए पैन इंडिया एजेंसी नहीं बुडको जिम्मेवार होगा. उन्होंने बताया कि वाटर वर्क्स की स्थिति पूरी तरह खराब हो गयी है. उन्होंने बताया कि एजेंसी की कार्यशैली काम करने की है ही नही. कोई नियम और कायदा-कानून है ही नहीं.