20 को चालू होगी पीसीसी सड़क

भागलपुर: राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल द्वारा रानी तालाब के पास बनी छह सौ मीटर पीसीसी सड़क को 20 जनवरी से गाड़ियों के चलने के लिए खोल दिया जायेगा. वहीं पटल बाबू रोड में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य बुधवार को भी चला. बुधवार को 32 मीटर सड़क का निर्माण हुआ. इस रोड में पहले चरण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2014 10:18 AM

भागलपुर: राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल द्वारा रानी तालाब के पास बनी छह सौ मीटर पीसीसी सड़क को 20 जनवरी से गाड़ियों के चलने के लिए खोल दिया जायेगा. वहीं पटल बाबू रोड में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य बुधवार को भी चला.

बुधवार को 32 मीटर सड़क का निर्माण हुआ. इस रोड में पहले चरण में छह सौ मीटर पीसीसी सड़क का निर्माण होना है. विभाग द्वारा 20 जनवरी तक इस कार्य को भी पूरा करने की उम्मीद है. विभाग की मानें तो अगर ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं रही तो 20 तक काम को पूरा कर लिया जायेगा.

बड़ी गाड़ियों के पटल बाबू रोड में प्रवेश को रोकने के लिए पुलिस बल के जवानों को लगाया गया था. ये जवान चार पहिया वाहन को कतारबद्ध होकर पार करा रहे थे. बुधवार को पुलिस के जवान रहने से जाम की स्थिति पहले जैसे नहीं थी. राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल भागलपुर के कार्यपालक अभियंता लाल मोहन प्रजापति ने बताया कि ट्रैफिक जाम के कारण प्लांट से जो मैटेरियल आता है वह देर से पहुंचता है जिससे कार्य में देरी हो रही है. उन्होंने बताया कि तीन जनवरी से पीसीसी ढलाई का काम शुरू हुआ है. 20 जनवरी तक छह सौ मीटर काम पूरा होने की उम्मीद है.

बोले अधिकारी
तिलकामांझी से घूरन पीर बाबा चौक तक अलकतरा का काम दो दिन बाद से पीडब्ल्यूडी विभाग की तिलकामांझी से घूरन पीर बाबा चौक तक की सड़क पर डब्ल्यूएमएम का काम पूरा कर लिया गया है. इसे सूखने पर दो दिन बाद अलकतरा का काम शुरू होगा. पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि डब्ल्यूएमएम का काम हो गया था, उसे सूखने में दो दिन लगेगा. उसके बाद अलकतरा काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि संवेदक भागा नहीं है, उसे ही पैच वर्क करना है. उन्होंने बताया कि प्लांट से मैटेरियल आयेगा और काम होगा.

Next Article

Exit mobile version