9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राघोपुर में 20 घर जले, भारी नुकसान

तबाही. कटाव पीड़ितों की बस्ती में लगी आग, मची अफरातफरी खरीक प्रखंड के राघोपुर गांव में गुरुवार को आग लगने से 20 घर जल कर राख हो गये. चुल्हे से निकली चिनगारी से आग लगी. देखते ही देखते राघोपुर के पश्चिम भाग में कटाव पीड़ित विस्थापितों की बस्ती राख में बदल गयी. खरीक : सूचना […]

तबाही. कटाव पीड़ितों की बस्ती में लगी आग, मची अफरातफरी

खरीक प्रखंड के राघोपुर गांव में गुरुवार को आग लगने से 20 घर जल कर राख हो गये. चुल्हे से निकली चिनगारी से आग लगी. देखते ही देखते राघोपुर के पश्चिम भाग में कटाव पीड़ित विस्थापितों की बस्ती राख में बदल गयी.
खरीक : सूचना मिलते ही स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. पहले छोटा अग्निशमन वाहन पहुंचा. इसने आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन तब तक सबकुछ जल कर राख हो गया था. दमकल की बड़ी गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू किया.
आग लगने से कविता देवी के नकद 40 हजार रुपये जल गये. बेचो मंडल के नकद 10 हजार रुपये और गेहूं मक्का, दाल दलहन व अन्य सामन जल गये. मटरू मंडल, अश्विनी कुमार, बच्ची मंडल उर्फ बोचाय, रंजीत कुमार, फुलेश्वर मंडल, मसोमात जननी देवी, टुनटुन मंडल, सिकंदर मंडल, जनार्दन मंडल, परसुराम मंडल, बाले मंडल, बशिष्ट मंडल, प्रभाकर मंडल, पागो मंडल, धर्मदेव मंडल, प्रकाश मंडल, कमलेश्वरी मंडल, सुधीर मंडल, वकील मंडल आदि के घर जल कर राख हो गये हैं. लोग अपने घरों से एक भी सामान नहीं निकाल पाये.
मौके पर पहुंचे नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने क्षति का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ितों की सूची बनाने का निर्देश दिया. एसडीओ के निर्देश पर डीलर उपेंद्र मंडल ने अग्निपीड़तों के लिए तत्काल चूड़ा दालमोट की व्यवस्था की. साथ ही दाल भात बनवाने की भी व्यवस्था की गयी. एसडीओ ने पीडि़तों को समुचित मुआवजा व राहत दिये जाने की बात कही है. ग्रामीण खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. पूरी बस्ती में देर रात तक रुदन क्रंदन का माहौल था.
आग बुझाने में कई झुलसे : आग लगने के बाद कई धरों में बच्चे व महिलाएं फंस गयी थीं. उन्हें निकालने और आग बुझाने के प्रयास में अठगामा के पुलिस मंडल, राघोपुर के राजेश कुमार, सुधाकर मंडल, सुदीन मंडल, राजकुमार आदि झुलस गये. सभी का इलाज स्थानीय स्तर से कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें