गलत दवा दिये जाने से मरीज की हालत बिगड़ी, रेफर
भागलपुर : शरीर में जलन होने पर मरीज को कहलगांव के एक चिकित्सक को दिखाया गया. मरीज के परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक द्वारा दी गयी दवाई को खाने के बाद मरीज के शरीर पर बड़े-बड़े दाने निकल आये. हालत इतनी बिगड़ी कि उसके मलद्वार से खून आने लगा. गंभीरावस्था में उसे मायागंज हॉस्पिटल […]
भागलपुर : शरीर में जलन होने पर मरीज को कहलगांव के एक चिकित्सक को दिखाया गया. मरीज के परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक द्वारा दी गयी दवाई को खाने के बाद मरीज के शरीर पर बड़े-बड़े दाने निकल आये. हालत इतनी बिगड़ी कि उसके मलद्वार से खून आने लगा. गंभीरावस्था में उसे मायागंज हॉस्पिटल में भरती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. 16 अप्रैल को कहलगांव निवासी 42 वर्षीय अभिषेक कुमार के शरीर में जलन हुई. परिजन अभिषेक को लेकर कहलगांव के एक चिकित्सक को दिखाया. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की दुकान से खरीदी गयी दवा को खाने के बाद ही अभिषेक के शरीर पर बड़े-बड़े दाने निकल गये.