मासूका को गंगा में छोड़ भाग िनकला दगाबाज

धोखा.चलो साथ मरते हैं कह कूदे प्रेमी युगल एक प्रेमी युगल ने गुरुवार को विक्रमशिला पुल से गंगा में छलांग लगा दी. बाद में लड़का तैर कर निकल भागा जबकि युवती तेज धार में बह गयी. हालांकि युवती को मौके पर मौजूद नाविकों ने बचा लिया. भागलपुर : हमने प्यार किया है, खेल नहीं. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 6:26 AM

धोखा.चलो साथ मरते हैं कह कूदे प्रेमी युगल

एक प्रेमी युगल ने गुरुवार को विक्रमशिला पुल से गंगा में छलांग लगा दी. बाद में लड़का तैर कर निकल भागा जबकि युवती तेज धार में बह गयी. हालांकि युवती को मौके पर मौजूद नाविकों ने बचा लिया.
भागलपुर : हमने प्यार किया है, खेल नहीं. साथ जियेंगे. दुनिया वाले साथ नहीं जीने देंगे तो साथ ही मरेंगे. अब नहीं जीना. चलो साथ ही जान देते हैं. दोनों साथ में विक्रमशिला पुल पर पहुंचे. पुल का पोल नंबर 88 के पास. दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा और नदी में छलांग लगा दी. लड़का तैरना जानता था. कहीं सही में जान न चली जाये, यह सोचते हुए लड़का तैर कर नदी से बाहर निकल गया. लड़की नहीं तैर सकती थी. उसकी जान खतरे में थी.
पर प्रेमी को इससे क्या. उसकी जान तो बची. वह वहां से भाग निकला. लड़की को नाविकों ने बचा लिया. वह बेवफा प्रेमी पर गुस्से और जान बचने की खुशी के द्वन्द्व में फंसी थी. गुरुवार को दाेपहर परबत्ता थाना क्षेत्र स्थित विक्रमशिला पुल पर कुछ ऐसा ही नजारा था. लड़की का नाम मीना है और वह इस्माइलपुर की रहने वाली है.
नाविकों को भेजा लड़की को बचाने के लिए : परबत्ता थाना को दोनों के नदी में छलांग लगाने की सूचना मिली तो पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को खबर कर मदद मांगी. एसडीआरएफ की टीम ने इसके लिए डीएम से परमिशन लेने की बात कही तो पुलिस ने नदी किनारे कटाव निराेधी का काम करने वाले ठेकेदार को कॉल कर मदद मांगी. ठेकेदार ने नाविकों की व्यवस्था की तब लड़की की जान बचायी जा सकी. मीना को थाना में ही खाना खिलाया गया. पुलिस का कहना है कि लड़की को उसके घर भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version