ऑब्स एंड गाइनी वार्ड में अब रात्रि ड्यूटी नहीं करेंगे जूनियर डॉक्टर
भागलपुर : रात में ड्यूटी के नाम पर गायब रह रहे जूनियर डॉक्टरों से हॉस्पिटल प्रशासन नाइट ड्यूटी कराने से परहेज के मूड में है. जेएलएनएमसीएच के ऑब्स एंड गाइनी वार्ड में जूनियर चिकित्सकों से रात्रिकालीन ड्यूटी लिये जाने की परंपरा समाप्त कर दी गयी. हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल के मुताबिक, रविवार की […]
भागलपुर : रात में ड्यूटी के नाम पर गायब रह रहे जूनियर डॉक्टरों से हॉस्पिटल प्रशासन नाइट ड्यूटी कराने से परहेज के मूड में है. जेएलएनएमसीएच के ऑब्स एंड गाइनी वार्ड में जूनियर चिकित्सकों से रात्रिकालीन ड्यूटी लिये जाने की परंपरा समाप्त कर दी गयी. हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल के मुताबिक, रविवार की रात में रात भर प्रसूता प्रसव दर्द से कराहती रही, लेकिन वहां तैनात जूनियर डॉक्टर नदारद रही. अगले दिन 11 बजे जब तक चिकित्सक पहुंचती उससे पूर्व उसे नार्मल डिलेवरी के तहत बेटी पैदा हो चुकी थी. ऐसे में अब हॉस्पिटल प्रशासन जूनियर डॉक्टरों से रात्रिकालीन ड्यूटी लेने से परहेज कर रहा हैं. 28 जनवरी को भी इसी तरह जूनियर डॉक्टरों से नाइट ड्यूटी लेना बंद कर दिया गया था.