सोना-चांदी में उछाल से 30 फीसदी बिक्री घटी

भागलपुर : लगन के दौरान एक माह के अंदर सोना-चांदी के भाव में उछाल से शहर के सर्राफा व्यवसायियों को चिंता सताने लगी है. सर्राफा व्यवसायियों को इसका प्रभाव अभी से ही दिखने लगा है. इससे 30 फीसदी तक बिक्री में गिरावट आ गयी है. मालूम हो कि सोना के भाव में उछाल आने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 8:04 AM
भागलपुर : लगन के दौरान एक माह के अंदर सोना-चांदी के भाव में उछाल से शहर के सर्राफा व्यवसायियों को चिंता सताने लगी है. सर्राफा व्यवसायियों को इसका प्रभाव अभी से ही दिखने लगा है. इससे 30 फीसदी तक बिक्री में गिरावट आ गयी है.
मालूम हो कि सोना के भाव में उछाल आने से पहले 28300 हजार प्रति 10 ग्राम था, जबकि 30000 रुपये तक चढ़ा. एक सप्ताह से लगातार सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है.

चांदी 37000 से बढ़ कर 42000 तक बढ़ा. लगन के बावजूद इस भीषण गरमी में ऐसे ही ग्राहकों की संख्या सोनापट्टी में कम दिख रही है. ग्राहक जो टारगेट कर सोना की खरीदारी करने आते हैं, वे अब उसमें कटौती करने की बात करते हैं. साथ ही कटौती किये सोना में ही उतना आभूषण ढूंढ़ते हैं.

इससे भी व्यवसायियों को अपना ग्राहक बचाने के लिए छोटा व हल्का आभूषण बनाने में काफी कठिनाई हो रही है. सर्राफा व्यवसायी विजय साह ने बताया कि जो ग्राहक पहले 50 ग्राम के सोना का जेवर बनवाने आये, इस लगन में भी उन्हें 30 ग्राम सोना के आभूषण से संतोष करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर यह भी बताया कि पूर्व में मिले आर्डर के कारण सात फीसदी का घाटा लग रहा है.

इसमें लगभग सात फीसदी का घाटा लग रहा है. दूसरे सर्राफा कारोबारी आकाश कुमार ने बताया कि सोना के दाम में रिकार्ड उछाल आया है. इससे सोना खरीदने वाले ग्राहकों में कमी आयी है. साथ ही सोना के कारोबार में भी 30 फीसदी तक की गिरावट आ रही है. वहीं दीपक सोनी का कहना है कि बार-बार सोना-चांदी के भाव में आये उतार-चढ़ाव से ग्राहकों को खरीदारी करने में दिक्कत हो रही है. अभी अधिक जरूरत होने पर ही सोना-चांदी के आभूषण खरीद रहे हैं. लगन के दौरान भी सीमित खरीदारी से बाजार में रौनक घटा है.

Next Article

Exit mobile version