30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जिस घर में होना था तिलक, वहां से निकलीं सात अरथियां, हवन से निकली चिनगारी ने ली 13 लोगों की जान

औरंगाबाद/दाउदनगर: औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को आग ने जम कर कहर बरपाया. दाउदनगर थाने के तरार गांव के हरिनगर टोले में हवन से लगी आग की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत हो गयी, इनमें छह बच्चे थे. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. इनमें दो की हालत गंभीर है, जिन्हें एएनएमएमसीएच […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

औरंगाबाद/दाउदनगर: औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को आग ने जम कर कहर बरपाया. दाउदनगर थाने के तरार गांव के हरिनगर टोले में हवन से लगी आग की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत हो गयी, इनमें छह बच्चे थे. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. इनमें दो की हालत गंभीर है, जिन्हें एएनएमएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जाता है कि यहां एक ओझा भोला पासवान की झोंपड़ी में हवन चल रहा था, जिससे निकली चिनगारी से देखते-ही देखते आसपास के घरों में आग लग गयी.

आग की चपेट में बबन राम और ललन राम के साथ-साथ उस जटा राम का घर भी आ गया, जिनके बेटे का शुक्रवार को ही तिलक समारोह था. लेकिन, तिलक समारोह से पहले ही जटा राम स्वयं तो आग की भेंट चढ़ ही गये, उनके छह अन्य परिजनों-शारदा देवी, रेणु देवी, सविता देवी, भवसागर, अंकित कुमार व रॉकी कुमार की भी मौत हो गयी. इसके अलावा आस-पड़ोस के छह अन्य लोगों की मौत हो गयी. इस मामले में देर शाम तक किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई भी नहीं हो सकी थी.

तरार गांव के लोगों का कहना था कि आग की घटना की सूचना देने के एक घंटे बाद दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन एक का पानी पांच मिनट में ही खत्म हो गया. शेष दो दमकल गाड़ियों और पास स्थित एक बोरिंग की मदद से आग पर जैसे-तैसे काबू पाया जा सका.
सूचना मिलते ही डीएम कमल तनुज घटनास्थल पर पहुंचे और सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी. साथ ही आगे भी हर संभव मदद दिये जाने का भरोसा दिलाया. वहीं, सिविल सर्जन के नेतृत्व में औरंगाबाद से तरार पहुंची डॉक्टरों की एक टीम ने सभी मृतकों का घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम भी किया.
सीएम के निर्देश पर पीडितों को मिले ~ चार-चार लाख
पटना . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में हुई मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये आपदा मद से देने भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार को तुरंत राहत पहुंचाने का निर्देश भी दिया. साथ ही डीएम व एसपी को घटनास्थल पर रह कर राहत कार्य कराने का भी निर्देश दिया. इसके बाद वहां के डीएम ने घटना स्थल पर जाकर पीिड़तों को चार-चार लाख की सहायता रािश दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels