लापरवाही: ड्राय इंटक वेल का दो मोटर सात दिन से बंद, शहर की जलापूर्ति हुई आधी

भागलपुर: गरमी अपने चरम पर है. शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन शहर की जलापूर्ति व्यवस्था पर न तो निगम, न ही पैन इंडिया एजेंसी का ध्यान है. शहर को हर दिन 38 लाख गैलन पानी की सप्लाई करने वाले नगर निगम के वाटर वर्क्स की स्थिति ठीक नहीं है. गंगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 8:09 AM
भागलपुर: गरमी अपने चरम पर है. शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन शहर की जलापूर्ति व्यवस्था पर न तो निगम, न ही पैन इंडिया एजेंसी का ध्यान है. शहर को हर दिन 38 लाख गैलन पानी की सप्लाई करने वाले नगर निगम के वाटर वर्क्स की स्थिति ठीक नहीं है. गंगा से पानी को चारों पोखर में पानी भरने वाले दोनों इंटक वेल में से एक ड्राय इंटक वेल के तीन मोटर में से दो मोटर एक सप्ताह से खराब हैं, लेकिन एजेंसी इस मोटर को ठीक करने के बजाये टाल-मटोल कर रही है. सात दिनों से दोनों मोटर ने पानी खींचना बंद कर दिया है.
प्रत्येक मोटर 60 एचपी का है. मोटर खराब होने से जलकल शाखा के कर्मचारी काफी परेशान हैं. वहीं शुक्रवार को इंटक वेल के पांच मोटर में से दो मोटर के पंप में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी है. कर्मचारी ने इसकी सूचना भी एजेंसी को दी है, लेकिन अभी तक उस पंप को ठीक नहीं किया गया है.
दोनों मोटर के खराब होने से सात दिनों से पोखर का पानी लगभग आधा सूख गया है. अगर यही स्थिति रही और मोटर नहीं बना तो अगले चार दिन में पोखर का शेष पानी भी सूख सकता है.
पानी की आपूर्ति भी घटी
सात दिनों से मोटर खराब होने का असर शहर की जलापूर्ति व्यवस्था पर पड़ रहा है. वाटर वर्क्स से सप्लाई पानी की आपूर्ति भी घट गयी है. हर दिन 38 लाख गैलन पानी की जो आपूर्ति शहर को की जाती थी, वह घटकर आधी हो गयी है. अभी वर्तमान में शहर को हर दिन सौ लाख गैलन के पानी की आवश्यकता है, लेकिन शहर को सात दिनों से लगभग बीस लाख गैलन ही पानी की आपूर्ति की जा रही है.
मोटर को ठीक करा लिया जायेगा : एजेंसी
एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड मैनेजर प्रदीप झा ने कहा कि जो मोटर बंद है उसे ठीक करा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहर में पानी की समस्या नहीं होने दी जायेगी. मई से शहर के आधे-अधूरे पाइप लाइन को जोड़ने का काम शुरू किया जायेगा. सबसे पहले गोशाला जल मीनार तक जाने वाली पाइप लाइन को ठीक किया जायेगा. इसके बाद सभी जगहों के इस तरह के पाइप को दुरुस्त किया जायेगा.
एजेंसी हर हाल में दुरुस्त करे जलापूर्ति : मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि एजेंसी को हर हाल में जलापूर्ति को ठीक करना है. एक सप्ताह से दो ड्राय इंटक वेल का मोटर बंद है और ठीक नहीं हुआ है. यह एजेंसी की घोर लापरवाही है. एजेंसी को मोटर को जल्द चालू कराना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version