अधीक्षक ने खुद देखी डॉक्टरों की मनमानी
निरीक्षण में जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक ने पाया कि राउंड पर भी नहीं जा रहे चिकित्सक भागलपुर : मरीज दर्द से कराहता है तो कराहे, मरता है तो अपनी बला से, लेकिन जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के चिकित्सक इलाज के मामले में करेंगे अपनी मन की ही. ऐसा ही नजारा देखने को मिला मायागंज हाॅस्पिटल में. […]
निरीक्षण में जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक ने पाया कि राउंड पर भी नहीं जा रहे चिकित्सक
भागलपुर : मरीज दर्द से कराहता है तो कराहे, मरता है तो अपनी बला से, लेकिन जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के चिकित्सक इलाज के मामले में करेंगे अपनी मन की ही. ऐसा ही नजारा देखने को मिला मायागंज हाॅस्पिटल में. हॉस्पिटल के अधीक्षक ने हॉस्पिटल के निरीक्षण में पाया कि वार्ड में मरीज दर्द से बेजार था और सुबह के डॉक्टर अपराह्न तक राउंड पर नहीं गये थे. चिकित्सकों की इस मनमानी को अपनी आंखों से देखने के बाद अधीक्षक ने तत्काल ही मौके पर चिकित्सक को बुलाकर मरीजों का इलाज कराया और जिम्मेदारों को चेताया.
एमसीआइ टीम के दौरे को लेकर कोई कमी न रह जाये, इसको लेकर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल अपराह्न एक बजे हॉस्पिटल के राउंड पर निकले. अस्पताल के मेडिसिन विभाग में पहुंचे तो पाया कि वहां पर भरती मरीज पीरपैंती निवासी वीना देवी को उल्टी हो रही थी. दूसरा मरीज यदुनाथ मंडल दर्द से बेजार था. पूछने पर पता चला कि डॉक्टर तब तक राउंड पर ही नहीं आये हैं. इस लापरवाही पर खफा डॉ मंडल ने तत्काल ही मौके पर डॉ आरपी जायसवाल को बुलाया और मरीजों का इलाज करने को कहा. इसके बाद इन मरीजों का इलाज हुआ.