सूबे के सभी कुक्कुट प्रक्षेत्र में जल्द ही आधुनिक हैचरिंग मशीन
भागलपुर : सूबे के सभी बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के लिए मत्स्य एवं पशुपालन मंत्रालय ने पहल शुरू कर दी है. मंत्रालय इस क्षेत्र के सभी पशुपालन विभाग के कुक्कुट प्रक्षेत्र में अंडा से चूजा तैयार करने वाली आधुनिक हैचरिंग मशीन देने की योजना बना रहा है. यह हैचरिंग भागलपुर के कुक्कुट प्रक्षेत्र में […]
भागलपुर : सूबे के सभी बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के लिए मत्स्य एवं पशुपालन मंत्रालय ने पहल शुरू कर दी है. मंत्रालय इस क्षेत्र के सभी पशुपालन विभाग के कुक्कुट प्रक्षेत्र में अंडा से चूजा तैयार करने वाली आधुनिक हैचरिंग मशीन देने की योजना बना रहा है. यह हैचरिंग भागलपुर के कुक्कुट प्रक्षेत्र में भी लगने वाला है. एक बार में यह मशीन लगभग तीस हजार से अधिक चूजा तैयार करेगा.
अभी कुक्कुट प्रक्षेत्र में चूजा तैयार करने वाली मशीन में कम चूजा तैयार होता है. सूबे के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने शनिवार को प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कहा कि मंत्रालय इस योजना को जल्द ही धरातल पर लाने की योजना बना रहा है. इस योजना से बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि सूबे के सभी जिले जहां पशुपालन विभाग का कुक्कुट प्रक्षेत्र है वहां इस तरह ला रहा है. इस मशीन में अंडा से चूजा अधिक तैयार होगा. जिससे वेरोजगार लोगों को सस्ते दामों पर चूजा उपलब्ध कराया जायेगा. नये मशीन की कीमत लगभग चालीस लाख रुपये के लगभग है.