पीने को पानी नहीं, कार धुलाई पर बह रहा एक लाख लीटर

भागलपुर : पानी के लिए शहर में हाहाकार मचा हुआ है. पैन इंडिया, नगर निगम, पार्षद एवं राजनीतिज्ञ पानी-पानी कर रहे हैं. टैंकर के पीछे बाल्टियों की कतार लगी रहती है, तो कहीं-कहीं पानी के लिए सिर फुटव्वल हो रहा है. ऐसे में शहर का एक बड़ा तबका पानी का बेजा इस्तेमाल करने से बाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 6:17 AM

भागलपुर : पानी के लिए शहर में हाहाकार मचा हुआ है. पैन इंडिया, नगर निगम, पार्षद एवं राजनीतिज्ञ पानी-पानी कर रहे हैं. टैंकर के पीछे बाल्टियों की कतार लगी रहती है, तो कहीं-कहीं पानी के लिए सिर फुटव्वल हो रहा है. ऐसे में शहर का एक बड़ा तबका पानी का बेजा इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रहा है. आंकड़ों की मानें तो, हर रोज शहर में एक लाख लीटर पानी सिर्फ कार की धुलाई पर नालियाें में बहा दी जाती हैं.

इन क्षेत्रों में सड़क पर बहता है पानी : कार धोने के कारण आदमपुर स्थित रेड क्रॉस रोड हो, सीसी मुखर्जी रोड हो, मानिक सरकार क्षेत्र हो, खरमनचक समेत अन्य वीआइपी क्षेत्र हो, यहां पर कार की धुलायी सड़कों पर किया जाता है. इससे सड़क पर लगातार पानी बहता है. सड़क पर फैले धूल पर पानी पड़ने से सड़क कीचड़मय हो जाता है.
एक फीसदी लोगों के पास है लग्जरी गड़ियां
शहर में चार लाख की आबादी महज एक फीसदी लोगों के पास लग्जरी कार है. रुपरा सर्विस सेंटर के संचालक राकेश रंजन बताते हैं कि शहर में लगभग 4000 चौपहिया लग्जरी गाड़ियां है. एक गाड़ी को धोने पर कम से कम 50 लीटर पानी खर्च होता है. अनुमानत: 2000 लोग रोजाना अपनी कार को धोते हैं. ऐसे में लगभग रोजाना यहां के लोग एक लाख लीटर अपनी लग्जरी गाड़ियों को धोने पर खर्च कर देते हैं.

Next Article

Exit mobile version