जलसंकट. वाटर वर्क्स के पोखर में सूख रहा पानी, बढ़ी परेशानी
Advertisement
नौ दिन बाद भी ठीक नहीं हुआ मोटर
जलसंकट. वाटर वर्क्स के पोखर में सूख रहा पानी, बढ़ी परेशानी शहर में जलसंकट गहराता ही जा रहा है. बरारी वाटर वर्क्स िस्थत ड्राय इंटक वेल का एक मोटर अभी तक ठीक नहीं हो पाया है. इस कारण पोखर का पानी लगातार कम होता जा रहा है. हालांकि एजेंसी पानी की भरपूर आपूिर्त का दावा […]
शहर में जलसंकट गहराता ही जा रहा है. बरारी वाटर वर्क्स िस्थत ड्राय इंटक वेल का एक मोटर अभी तक ठीक नहीं हो पाया है. इस कारण पोखर का पानी लगातार कम होता जा रहा है. हालांकि एजेंसी पानी की भरपूर आपूिर्त का दावा कर रही है.
अभी तक ड्राय इंटक
वेल का एक मोटर नहीं हुआ ठीक
भागलपुर : शहर की जलापूर्ति व्यवस्था बदहाल है. शहर को रोजाना सौ लाख गैलन पानी की जरूरत है, जबकि दावा महज 38 लाख गैलन की आपूर्ति का किया जा रहा है. गंगा से दो इंटक वेल के रास्ते वाटर वर्क्स के चारों पोखर में जो पानी संचय होता है उस पोखर की स्थिति कई साल बाद बहुत ही खराब हुई है. चारों पोखर में पानी कम हो गया है. दो पोखर में तो पानी बहुत ही कम है जबकि एक पोखर में तो पानी सूख रहा है.गंगा से दाे इंटक वेल के रास्ते पोखर में पानी जाता है,
जिसमें ड्राय इंटक वेल के तीन मोटर में से दो मोटर पिछले नौ दिन से बंद हैं. रविवार को एक मोटर ठीक करने की बात एजेंसी कर रही है जबकि एक तो बंद ही है.
58 में से 24 बोरिंग से पानी कम अधिक निकल रहा बालू : शहर में निगम के 58 बोरिंग में से 24 बोरिंग से पानी की मात्रा बहुत ही कम निकल रही है,एक घंटे भी पानी सही तरीके से नहीं निकल रहा है. कई बार पार्षद मो मेराज, पार्षद प्रतिनिधि मो महबूब आलम, देवाशीष बनर्जी सहित कई पार्षद निगम से इस बात की शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी है.
जलापूर्ति व्यवस्था और होगी ठीक : प्रोजेक्ट हेड : शहर की जलापूर्ति योजना संभाल रही पैन इंडिया एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड प्रदीप झा ने कहा कि शहर की जलापूर्ति योजना को दुरुस्त किया जायेगा. अभी जो स्थिति है वह ठीक है. जहां बोरिंग खराब हो रहे हैं उसे ठीक किया जा रहा है. वाटर वर्क्स के ड्राय इंटक वेल के बंद दो मोटर में एक को चालू कर दिया गया है. पोखर में पानी भी भर जायेगा. जहां जनता नल टूटे हुए हैं उसे ठीक कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement