बिहपुर में वज्र गृह हुआ सील, सुरक्षा चाक चौबंद

बिहपुर : प्रखंड में रविवार की शाम पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद झंडापुर पूरब पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 73 पर मतपत्र छिनतई कर फाड़ने की घटना पर मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी ने भी अपनी रिपोर्ट में घटना को सही ठहराया है. प्रखंड द्वारा मामले में अग्रेतर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट को जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 6:41 AM

बिहपुर : प्रखंड में रविवार की शाम पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद झंडापुर पूरब पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 73 पर मतपत्र छिनतई कर फाड़ने की घटना पर मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी ने भी अपनी रिपोर्ट में घटना को सही ठहराया है. प्रखंड द्वारा मामले में अग्रेतर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट को जिला भेज दी गयी है. बिहपुर के मधुसूदन सर्वोदय इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय भवन में बने वज्र गृह में जमा होने के लिए बैलेट बाक्स सोमवार की सुबह तक आते रहे.

सोमवार की सुबह करीब सात बजे प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में वज्र गृह सील हुआ. सील बंद वज्र गृह के बाहर सुरक्षा में सशस्त्र जवान तैनात हो गये. प्रखंड में मतगणना 30 मई को होगी. प्रखंड के 13 पंचायतों के 185 मतदान केंद्रों पर 555 मतपेटियों में मतदाताओं ने कुल 787 प्रत्याशियों के भाग्य को बंद कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version