बूथ नंबर-73 पर दोबारा मतदान की सिफारिश
भागलपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सोमवार को आयोग से बिहपुर प्रखंड के बूथ नंबर-73(मध्य विद्यालय दयालपुर) में दोबारा मतदान करने की सिफारिश की है. पीठासीन पदाधिकारी की रिपोर्ट में बूथ पर एक मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में जबरन वोट डालने की बात कही गयी. इसमें कहा गया कि बूथ पर शाम 4.30 […]
भागलपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सोमवार को आयोग से बिहपुर प्रखंड के बूथ नंबर-73(मध्य विद्यालय दयालपुर) में दोबारा मतदान करने की सिफारिश की है. पीठासीन पदाधिकारी की रिपोर्ट में बूथ पर एक मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में जबरन वोट डालने की बात कही गयी. इसमें कहा गया कि बूथ पर शाम 4.30 बजे अचानक मुखिया प्रत्याशी के पक्ष के समर्थक आ गये. उन्होंने लगातार 20 मतपत्र पर जबरन वोट डाल दिया.
इस बात को लेकर पीठासीन पदाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट दे दी. बताया जाता है कि तब तक संबंधित बूथ पर 49 फीसद मतदान हो गया था.
जिप सीट पर 11 ने किया नामांकन
जिला परिषद के तीन सीटों पर सोमवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन हुआ. इसमें शाहकुंड प्रखंड के जिप निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12 सीट पर नीलम देवी, कतिला देवी, नूतन कुमारी, कंचन देवी, कुंती देवी, सुनीता देवी, जिप निर्वाचन क्षेत्र संख्या-13 सीट पर मदन मोहन महतो, तनहायी प्रसाद सिंह, गजेंद्र सिंह, अनंत कुमार ने नामांकन किया. गोराडीह प्रखंड के जिप निर्वाचन क्षेत्र संख्या-20 पर बीबी फरहान ने परचा दाखिल किया.