ओवरब्रिज के पास बनेगा समपार पथ

गोपालपुर िस्थत जर्जर आरओबी का मामला सुलझ गया है. सोमवार को एसडीओ की बैठक में आरओबी के पास समपार पथ बनाने का निर्णय लिया गया. भागलपुर : गोपालपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास वैकल्पिक आवाजाही की व्यवस्था को लेकर सोमवार को सदर एसडीओ कुमार अनुज की अध्यक्षता में बैठक हुई. सदर एसडीओ के सामने नेशनल हाइवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 6:45 AM
गोपालपुर िस्थत जर्जर आरओबी का मामला सुलझ गया है. सोमवार को एसडीओ की बैठक में आरओबी के पास समपार पथ बनाने का निर्णय लिया गया.
भागलपुर : गोपालपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास वैकल्पिक आवाजाही की व्यवस्था को लेकर सोमवार को सदर एसडीओ कुमार अनुज की अध्यक्षता में बैठक हुई. सदर एसडीओ के सामने नेशनल हाइवे ने रेलवे ओवरब्रिज के पास समपार पथ बनाने का विकल्प पेश किया. यहां नेशनल हाइवे 24 घंटे सुरक्षा कर्मी की व्यवस्था करेगा और रेलवे की मदद से फाटक से होकर ट्रेन का परिचालन करायेगा.
याद रहे कि पुराने रेलवे ओवरब्रिज के तोड़ने को लेकर लोगों ने रेलवे प्रशासन के सामने विरोध जताया था. लोगों ने मांग की थी कि पुल के टूटने के बाद ट्रैक पार करने का कोई रास्ता दिया जाये. इस मामले में सदर एसडीओ कुमार अनुज ने मौके का मुआयना किया था और लोगों को वैकल्पिक रास्ता मुहैया कराने का आश्वासन दिया था. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि छोटे वाहन को छोड़ कोई भी वाहन समपार पथ से नहीं गुजरेगा.
अगर इसका उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने रेलवे विभाग के अधिकारियों को नेशनल हाइवे के अधिकारियों के प्रस्ताव को मानने पर बल दिया, जिससे आम लोगों की आवाजाही समपार पथ से संभव हो सकेगी. रेलवे को अपने पुल तोड़ने को लेकर निर्धारित तिथि की जानकारी प्रशासन को देने का निर्देश दिया गया.
चार मई को हो सकता है मेगा ब्लॉक : जिलाधिकारी से एनओसी मिल गया, ताे गोपालपुर रेलवे ओवरब्रिज को तोड़ने की कार्रवाई चार मई को हो सकती है. ओवरब्रिज तोड़ने के लिए रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग सबौर और भागलपुर के बीच मेगाब्लॉक भी लेगा. इसके लिए हेडक्वार्टर से परमीशन लेने की तैयारी चल रही है.
चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर संघ ने उठायी आवाज

Next Article

Exit mobile version