17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंट्री कार से शराब के साथ रसोइया गिरफ्तार

बैग में छिपा कर रखी थी शराब की बोतल बैंक के सामान के आधार पर रसाेइया की हुई पहचान भागलपुर : राजकीय रेल पुलिस ने सोमवार को प्लेटफॉर्म पर खड़ी अप विक्रमशिला एक्सप्रेस के पेंट्री कार से शराब की एक बोतल (375 एमएल) के साथ रसोइया को गिरफ्तार किया. रसाेइया मंटू उर्फ तनिक नया रामनगर […]

बैग में छिपा कर रखी थी शराब की बोतल

बैंक के सामान के आधार पर रसाेइया की हुई पहचान
भागलपुर : राजकीय रेल पुलिस ने सोमवार को प्लेटफॉर्म पर खड़ी अप विक्रमशिला एक्सप्रेस के पेंट्री कार से शराब की एक बोतल (375 एमएल) के साथ रसोइया को गिरफ्तार किया. रसाेइया मंटू उर्फ तनिक नया रामनगर थाना क्षेत्र के गड़ही रामपुर का रहने वाला है. जीआरपी ने रसोइया को कोर्ट में पेश किया.
जीआरपी प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि विक्रमशिला एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रवाना होने से ठीक कुछ समय पहले सूचना मिली कि पेंट्री कार में एक स्टाफ के पास शराब की बोतल है. गुप्त सूचना मिलने के साथ वे सिपाहियों के पेंट्री कार में पहुंचे और छापेमारी शुरू की. पेंट्री कार खंगालने के बाद भी जब शराब की बोतल नहीं मिली,
तो निराश होकर रेल पुलिस लौटने लगी. इस बीच उन्हें पेंट्री कार के बर्थ पर काला बैग दिखा. बैग खोला तो, उसमें शराब की एक बोतल मिली. बैग के बारे में एक-एक कर सभी स्टाफ से पूछा मगर, किसी ने स्वीकार नहीं किया. बैग में अन्य सामानों के आधार पर इसकी पहचान की गयी और रसोइया को गिरफ्तार किया गया.100 घरों में छापेमारी,
नहीं मिली शराब: सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और चार थानों की पुलिस द्वारा नाथनगर के पासी टोला के सौ घर, मर्गियाचक और सरदारपुर गांव के 10 घरों में छापेमारी की लेकिन एक बोतल भी शराब बरामद नहीं हुई. छापेमारी में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कुमार रवि, नाथनगर थाना के इंस्पेक्टर कौशर आलम के अलावा ललमटिया, हबीबपुर, विवि थाना की पुलिस शामिल थी.
चोरी के सामान के साथ दो पॉकेटमार गिरफ्तार :राजकीय रेल पुलिस ने सोमवार को चोरी के सामान के साथ दो पॉकेटमार को गिरफ्तार किया और उसे कोर्ट में पेश किया गया. मो मजहर मौलानाचक एवं मो ताज हुसैनपुर यानी दोनों मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों पॉकेटमार से मोबाइल, पर्स, लगभग 4040 रुपये नगद सहित चोरी करने का औजार ब्लेड व कैची बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें