वाटर वर्क्स में जलापूर्ति का जायजा ले सकते हैं सीएम

निगम से लेकर एजेंसी के अधिकारियों की सांस अटकी सीएम के आगमन को लेकर कम हो रहे पानी वाले दोनों पोखर में पानी भरा गया भागलपुर : मुख्यमंत्री के सात निश्चय में एक निश्चय जलापूर्ति की शहर में हालत खराब है. मंगलवार को अपने भागलपुर दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहर की जलापूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 6:49 AM

निगम से लेकर एजेंसी के अधिकारियों की सांस अटकी

सीएम के आगमन को लेकर कम हो रहे पानी वाले दोनों पोखर में पानी भरा गया
भागलपुर : मुख्यमंत्री के सात निश्चय में एक निश्चय जलापूर्ति की शहर में हालत खराब है. मंगलवार को अपने भागलपुर दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहर की जलापूर्ति को लेकर प्रशासन और निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
सूत्रों की मानें तो हाल के दिनों में मेयर और सभी पार्षदों द्वारा जलापूर्ति को लेकर पैन इंडिया एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया और पुतला भी दहन किया. मेयर ने तो मुख्यमंत्री,नगर विकास मंत्री और प्रधान सचिव से इस बारे में शिकायत भी दर्ज करायी. ऐसे में यह संभावना बन रही है कि इस बार मुख्यमंत्री पानी की समस्या को देखते हुए वाटर वर्क्स का निरीक्षण भी कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो वे वाटर वर्क्स के पोखर और गंगा नदी के जलस्तर को भी देखेंगे.
इस संभावना को लेकर निगम और एजेंसी के पदाधिकारी के कान खड़े हो गये हैं. निगम और एजेंसी के आलाधिकारी हालांकि ऐसी किसी संभावना पर खुल कर बोलने से इनकार कर रहे हैं, लेकिन अंदरखाने की उनकी तैयारी चल रही है. इधर एजेंसी ने जिलाधिकारी को जलापूर्ति को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

Next Article

Exit mobile version