सदर अस्पताल में ओआरएस का टोटा

भागलपुर : गरमी बढ़ने के साथ डायरिया का प्रकोप बढ़ने लगा है. डायरिया के कारण ओआरएस की ऐसी डिमांड बढ़ी कि सदर अस्पताल से इसका स्टॉक खत्म हो गया. स्वास्थ्य विभाग ओआरएस पावडर की खरीदारी में जुट गया है. हॉस्पिटल सूत्रों की माने तो ओआरएस का पाउडर तीन दिन से आउट ऑफ स्टॉक था. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 6:53 AM

भागलपुर : गरमी बढ़ने के साथ डायरिया का प्रकोप बढ़ने लगा है. डायरिया के कारण ओआरएस की ऐसी डिमांड बढ़ी कि सदर अस्पताल से इसका स्टॉक खत्म हो गया. स्वास्थ्य विभाग ओआरएस पावडर की खरीदारी में जुट गया है.

हॉस्पिटल सूत्रों की माने तो ओआरएस का पाउडर तीन दिन से आउट ऑफ स्टॉक था. इस बाबत सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें मालूम हुआ उन्होंने तत्काल ही 1500 पाउच ओआरएस पावडर की खरीदारी करने का निर्देश दे दिया. मंगलवार को फिर से ओआरएस मरीजों को मिलने लगेगा.
मायागंज के इमरजेंसी के पीडियाट्रिक्स वार्ड में नहीं है ओआरएस
जेएलएनएमसीएच के ओपीडी दवा के काउंटर में तो ओआरएस का पावडर है लेकिन इमरजेंसी के पीडियाट्रिक्स वार्ड में कभी भी ओआरएस नहीं है. हॉस्पिटल सूत्रों की माने तो इमरजेंसी में रोेजाना 25-30 मरीज डिहाइड्रेशन, लू लगने या फिर उल्टी-दस्त के शिकार होकर भरती होते हैं.

Next Article

Exit mobile version