सीएम आज शराबबंदी पर जीविका की सभा को करेंगे संबोधित

भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को भागलपुर आयेंगे. सुबह से लेकर शाम तक के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को सारी तैयारी पूरी कर ली गयी. इसमें सुरक्षा की समीक्षा से लेकर पूरे कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया. सीएम सबसे पहले दो घंटे तक सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में जीविका समूह की महिलाआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 6:55 AM

भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को भागलपुर आयेंगे. सुबह से लेकर शाम तक के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को सारी तैयारी पूरी कर ली गयी. इसमें सुरक्षा की समीक्षा से लेकर पूरे कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया. सीएम सबसे पहले दो घंटे तक सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में जीविका समूह की महिलाआ को संबोधित करेंगे. सभा में भागलपुर और बांका की कुल आठ हजार महिलाएं शामिल होंगी. शराबबंदी को लेकर आयोजित इस सभा में जीविका की कुछ चुनिंदा महिला अपना संस्मरण भी रखेंगी.

सीएम आज शराबबंदी…
वहीं शराबबंदी अभियान में अच्छा काम करनेवाली जीविका को सम्मानित किया जायेगा. इसके बाद सीएम करीब एक घंटे तक लोकसभा व राज्यसभा सांसद, जिले के सभी मंत्री, प्रभारी मंत्री, विधायक और विधान पार्षद के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में जिले के विकास कार्यों की चर्चा की जायेगी. इसके बाद दो घंटे तक वे पदाधिकारियों के साथ प्रमंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें भागलपुर और बांका जिले के मुख्यत: पांच मुद्दे शराबबंदी, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम, बिहार लोक सेवा सुधार अधिनियम, अग्निकांड और पेयजल पर विस्तार से चर्चा होगी.

Next Article

Exit mobile version