घोघा आये बांका के युवक की हो गयी मौत
लू से मौत होने की आशंका जता रहे लोग घोघा : घोघा के शाहपुर शिव मंदिर के पास मंगलवार को एक युवक की अचानक मौत हो गयी. सूचना मिलने पर थाना से पुलिस पहुंची और शव थाना ले गयी. उसके पास से एक आधार कार्ड मिला है. उस पर नाम महात्मा गांधी कुमार तथा पता […]
लू से मौत होने की आशंका जता रहे लोग
घोघा : घोघा के शाहपुर शिव मंदिर के पास मंगलवार को एक युवक की अचानक मौत हो गयी. सूचना मिलने पर थाना से पुलिस पहुंची और शव थाना ले गयी. उसके पास से एक आधार कार्ड मिला है. उस पर नाम महात्मा गांधी कुमार तथा पता केहनीचक, शंभूगंज, बांका लिखा हुआ है. उसकी उम्र 19 वर्ष है. इस पते के आधार पर उसके परिजनों को सूचित किया गया. देर शाम मृतक के चचेरे दादा विजय सिंह पहुंचे.
स्थानीय निवासी विजय मंडल ने बताया कि सुबह लगभग छह बजे युवक शिव मंदिर के पास एक जलपान की दुकान में लगभग एक घंटे तक बैठा रहा. फिर वह वहां से उठ कर शिव मंदिर में जा कर बैठ गया. कुछ देर बाद उसकी मौत हो जाने की खबर मिली. लाेग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि उसकी मौत लू लगने से हुई है.