profilePicture

आरडीडीइ, डीइओ व बीइओ के पद जल्द भरे जायेंगे : प्रधान सचिव

भागलपुर : प्रधान सचिव डीएस गंगवार ने कहा कि जल्द ही आरडीडीइ, डीइओ व बीइओ के खाली पद पर नये अधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह में 100 स्कूलों का निरीक्षण कर मुख्यालय को रिपोर्ट भेेजे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 6:10 AM

भागलपुर : प्रधान सचिव डीएस गंगवार ने कहा कि जल्द ही आरडीडीइ, डीइओ व बीइओ के खाली पद पर नये अधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह में 100 स्कूलों का निरीक्षण कर मुख्यालय को रिपोर्ट भेेजे.

निरीक्षण में गड़बड़ी पर शिक्षकों पर अविलंब कार्रवाई करने की हिदायत दी है. कार्रवाई नहीं करने पर संबंधित पदाधिकारियों पर मुख्यालय की ओर से कार्रवाई की जायेगी. मुख्यालय को शिकायत मिली है कि स्कूलों में शिक्षक नहीं रहते हैं. हाजिरी बना कर गायब हो जाते हैं. बहुत शिक्षक स्कूलों में रहते हुए भी कक्षा नहीं लेते हैं. इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को फटकार लगायी.

मंगलवार को प्रधान सचिव डीइओ कार्यालय में बांका व भागलपुर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. चावल के अभाव में स्कूलों में बंद मध्याह्न भोजन जल्द शुरू करने के लिए कहा है. डीडीसी को जिला प्रबंधक व एमडीएम डीपीओ को इसका निराकरण करने का निर्देश दिया. प्रधान सचिव ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि नौ बजे तक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन तैयार कर लिया जाये, ताकि पछिया हवा से आगजनी के खतरा से बचा जा सकें.
डीइओ व डीपीओ स्थापना को निर्देश दिया है कि वर्ष 2005 से लेकर अबतक के न्यायिक मामलों की जांच कर लें, ताकि अवमाननावाद उत्पन्न नहीं हो. सर्वशिक्षा अभियान में पाठ्य पुस्तक वितरण, पोशाक राशि वितरण, उपयोगिता प्रमाण पत्र व भवन निर्माण की प्रगति व राशि के समायोजन की स्थिति की समीक्षा कर संतोष व्यक्त किया. मौके पर डीडीसी अमित कुमार, डीइओ फूल बाबू चौधरी, डीपीओ स्थापना शिक्षा ज्योति कुमार, डीपीओ एसएसए नसीम अहमद, डीपीओ लेखा योजना नीलिमा कुमारी, डीपीओ एमडीएम संजय कुमार व डीइओ बांका आदि उपस्थित थे.
विद्यालयों में शिक्षक जायें और पढ़ायें
प्रधान सचिव ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले. इस पर विभाग खास ध्यान दें. शिक्षक समय से स्कूल जायें और वर्ग कक्षा लें. सारे स्कूलों में रूटीन के तहत पढ़ाई करायी जाये. विद्यालयों में घंटी की आवाज सुनायी दे. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करें. कार्यालय में बैठक कर काम नहीं करें. बीइओ से स्कूल निरीक्षण की जानकारी प्रत्येक दिन लें. इसमें किसी स्तर से कोताही बरती जाती है, तो कोई बख्शा नहीं जायेगा.
डीपीओ एमडीएम से पूछा कितने पर हुई कार्रवाई
प्रधान सचिव ने बैठक डीपीओ एमडीएम से पूछा कि स्कूल का निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट डीइओ कार्यालय व स्थापना शाखा को दी गयी. इसमें कितने लोगों पर डीइओ व स्थापना स्तर पर कार्रवाई की गयी. कार्रवाई नहीं करने पर प्रधान सचिव ने नाराजगी जतायी. निर्देश दिया कि गड़बड़ी करने पर त्वरित कार्रवाई कर मुख्यालय को रिपोर्ट उपलब्ध करायें.

Next Article

Exit mobile version