10 लाख स्वयं सहायता समूहों का होगा गठन

घोषणा. भागलपुर में जीविका के कार्यक्रम में सीएम ने कहा वर्ल्ड बैंक के लोगों से बात हो गयी है, 2700 करोड़ होंगे खर्च बबीता दीदी, ब्यूटी, बबीता व तृप्ति ने शराबबंदी अभियान के अनुभव बांटे भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में जीविका के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 6:58 AM

घोषणा. भागलपुर में जीविका के कार्यक्रम में सीएम ने कहा

वर्ल्ड बैंक के लोगों से बात हो गयी है, 2700 करोड़ होंगे खर्च
बबीता दीदी, ब्यूटी, बबीता व तृप्ति ने शराबबंदी अभियान के अनुभव बांटे
भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में जीविका के 10 लाख स्वयं सहायता समूह का गठन किया जायेगा. इससे डेढ़ करोड़ महिलाएं जुडेंगी. अब तक पांच लाख समूहों का गठन हो चुका है. वर्ल्ड बैंक के लोगों से बात हुई है. जीविका पर 2700 करोड़ की लागत आयेगी. खर्च करने का उद्देश्य है कि समूह आत्मनिर्भर हो, उनकी आमदनी बढ़े और उनके द्वारा तैयार उत्पाद का सही तरीके से विपणन हो सके. जीविका के समूहों के माध्यम से मुरगीपालन, बकरीपालन और डेयरी आदि शुरू की जायेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज का उत्थान, महिला की तरक्की आवश्यक है. यही कारण है कि लड़कियों की शिक्षा पर शुरू से ध्यान दिया. पंचायतों व नगर निकायों के चुनावों और शिक्षक नियोजन में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया. मध्य विद्यालयों में लड़कियों का नामांकन बढ़ाने के लिए बालिका पोशाक योजना शुरू की,
तो नौवीं कक्षा में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बालिका साइकिल योजना शुरू की. वर्ष 2007 में नौवीं कक्षा में लड़कियों की संख्या 1.70 लाख थी, जो आज बढ़ कर आठ लाख से भी अधिक हो गयी है. मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू, पुलिस महानिरीक्षक सुशील खोपड़े, उपमहानिरीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, डीएम आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार, सीएम के सचिव मनीष कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version