profilePicture

JDU से सस्पेंड MLA को आया गुस्सा, बीच सड़क पर ड्राइवर को पिटा

पटना : अपने बयानों की वजह से विवादों में रहे जदयू के निलंबित विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें और बढ़ गयी है. भागलपुर के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल पर एक पिकअप वैन के ड्राइवर को बुरी तरह पीटकर जख्मी करने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक सड़क जाम में फंसे विधायक ने गुस्से में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 5:19 PM
an image

पटना : अपने बयानों की वजह से विवादों में रहे जदयू के निलंबित विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें और बढ़ गयी है. भागलपुर के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल पर एक पिकअप वैन के ड्राइवर को बुरी तरह पीटकर जख्मी करने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक सड़क जाम में फंसे विधायक ने गुस्से में आकर एक पिकअप वैन ड्राइवर की इतनी पिटाई कर दी कि उसकी जान पर बन आयी. ड्राइवर बुरी तरह घायल हुआ है और उसे हाथ में गंभीर चोट लगी है. विधायक गोपाल मंडल पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डंडे से ड्राइवर को पिटा

पुलिस को दी गयी जानकारी में पीड़ित ड्राइवर ने विधायक पर आरोप लगाया है कि वह बरारी हाई स्कूल के पास अपनी गाड़ी को रोड के किनारे खड़ा किया था. ठीक उसी वक्त विधायक गोपाल मंडल वहां से गुजर रहे थे. इतने में रोड पर जाम लग गया. जाम की वजह से गुस्साये विधायक अचानक गाड़ी से डंडा लेकर उतरे और उन्होंने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. ड्राइवर का आरोप है कि उसने जब मारपीट का विरोध किया तो विधायक के अंगरक्षकों ने भी उसे पिटा.

विधायक पर प्राथमिकी दर्ज

ड्राइवर द्वारा दी गयी लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने विधायक और उनके अंगरक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस विधायक को गिरफ्तार कर सकती है. गौरतलब हो कि हाल के दिनों में विधायक द्वारा बीजेपी के नेताओं को लेकर दिए गये आपत्तिजनक बयान से किनारा करते हुए जदयू ने विधायक को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. विधायक बनने के बाद से गोपाल मंडल हमेशा विवादों में घिरे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version