2015 के अप्रैल में नहीं पड़ी ऐसी गरमी
प्रचंड गरमी. अप्रैल 2015 में अधिकतम तापमान था 30.6 डिग्री सेल्सियस इस साल अप्रैल महीने में आसमां से शोले बरस रहे हैं. लोगों का भीषण गरमी से हाल बेहाल है. लोग गरमी की चपेट में आकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. भागलपुर : इस महीने में सबसे कम अधिकतम तापमान 17 अप्रैल को 37 डिग्री सेल्सियस […]
प्रचंड गरमी. अप्रैल 2015 में अधिकतम तापमान था 30.6 डिग्री सेल्सियस
इस साल अप्रैल महीने में आसमां से शोले बरस रहे हैं. लोगों का भीषण गरमी से हाल बेहाल है. लोग गरमी की चपेट में आकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.
भागलपुर : इस महीने में सबसे कम अधिकतम तापमान 17 अप्रैल को 37 डिग्री सेल्सियस था जबकि साल 2015 के पूरे अप्रैल महीने में अधिकतम तापमान का पारा 30.6 डिग्री से अधिक गया ही नहीं था. हां इस साल की तरह पिछले साल भी अप्रैल माह में रात का पारा चमका था. लोगों की नींदे रात में उड़ी थी और ऐसे ही रातों में लाेग बेहाल हुए थे. मौसम विभाग के अनुसार, वर्ष 2015 के 27 अप्रैल को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.8 था.
साल बदला तो मौसम का मिजाज भी बदल गया. आलम यह है कि बुधवार (27 अप्रैल 2016) को अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस था. इस माह में सबसे कम अधिकतम तापमान का पारा 17 अप्रैल को 37 डिग्री सेल्सियस था. इसके बाद हमेशा ही अधिकतम तापमान का पारा 39 डिग्री सेल्सियस से लेकर 42.1(10 अप्रैल) के बीच ही रहा. बुधवार को न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रहा. आर्द्रता 83 प्रतिशत और हवा की स्पीड 6 किमी प्रतिघंटा उत्तर-पूर्वी रही.
25 अप्रैल को दस घंटे तक रहा 32 से 42 डिग्री सेल्सियस की गरमी: यूं तो वैसे ही गरमी के दिन लंबी होती है. लेकिन बीते दस साल की बात करें तो कभी भी अप्रैल माह में 32 या इससे अधिक डिग्री सेल्सियस की गरमी दस घंटे तक नहीं रही. लेकिन इस बार अप्रैल माह के 25 तारीख को सुबह करीब पांच बजे तक पारा 32 डिग्री सेल्सियस से चढ़ा और 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
इस दिन 10.10 घंटे तक 32 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक की गरमी रही. मौसम विभाग में लगे सनशाइन रिकार्डर के मुताबिक, 20 अप्रैल को 7.4 घंटे, 21 को 8.3 घंटे, 22 को 9.1 घंटे, 23 को 8.7 घंटे, 24 को 9.6 घंटे, 25 को 10.1 घंटे, 26 को 9.7 घंटे व बुधवार को दिन का 9.3 घंटे तक पारा 32 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा.