कुख्यात जयजय राम यादव व जगत राय को एक साल की सजा

भागलपुर : पंचम एसीजेएम सागीर आलम ने बुधवार को कुख्यात जयजय राम यादव और जगत राय को एक वर्ष कैद व 3000 रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माना नहीं देने पर आरोपित को छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतना होगी. मामले में अपर लोक अभियोजक लोकेश प्रसाद और बचाव पक्ष से ओमप्रकाश बरनवाल ने पैरवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 6:20 AM

भागलपुर : पंचम एसीजेएम सागीर आलम ने बुधवार को कुख्यात जयजय राम यादव और जगत राय को एक वर्ष कैद व 3000 रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माना नहीं देने पर आरोपित को छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतना होगी. मामले में अपर लोक अभियोजक लोकेश प्रसाद और बचाव पक्ष से ओमप्रकाश बरनवाल ने पैरवी की.

यह है घटना. तत्कालीन शाहकुंड थाना प्रभारी सच्चिदानंद राय ने 27 मई 2002 को दीनदयालपुर गांव में छापेमारी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में जयजयराम यादव के घर में जगत राय मिला. उनसे पुलिस ने लोडेड मॉस्केट जब्त किया.
पुलिस के अनुसार दोनों ही नवीन सिंह और जुगवा मंडल गिरोह के साथ अापराधिक गतिविधि को अंजाम देते थे.

Next Article

Exit mobile version