profilePicture

बॉर्डर इलाके में लगेगी स्कैन मशीन

शराबबंदी. ट्रकों में बालू में छिपा कर रखी शराब का भी चल जायेगा पताप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 6:21 AM

शराबबंदी. ट्रकों में बालू में छिपा कर रखी शराब का भी चल जायेगा पता

बालू लदे ट्रक और डीजे वाहन में झारखंड से शराब लाये जाने की बात सामने आने के बाद इस पर रोक लगाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. कहलगांव में झारखंड से लगे बॉर्डर इलाके में बने चेक पोस्ट पर स्कैनर लगाया जायेगा.
भागलपुर : शराबबंदी को किसी भी कीमत पर सफल बनाने और दूसरे राज्यों से शराब की स्मगलिंग पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. बालू लदे ट्रक और डीजे वाहन में झारखंड से शराब लाये जाने की बात सामने आने के बाद इस पर रोक लगाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
कहलगांव में झारखंड से लगे बॉर्डर इलाके में बने चेक पोस्ट पर स्कैनर लगाया जायेगा. यह स्कैन ट्रक के पूरी बॉडी को स्कैन कर देगा और दिखा देगा कि ट्रक में क्या है. अगर किसी बालू लदे ट्रक में बालू में छिपा कर शराब की बोतलें रखी गयी होंगी तो वह भी स्कैन में सामने आ जायेगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कहलगांव में झारखंड से लगे सीमा पर एक चेक पोस्ट और छह बैरियर लगाये गये हैं. लाखों रुपये की लागत से स्कैनर लगाया जायेगा.
सिर्फ ट्रक ही नहीं, किसी भी गाड़ी को स्कैन किया जा सकेगा
चेक पोस्ट पर लगनेवाला स्कैनर सिर्फ ट्रक ही नहीं बल्कि किसी भी गाड़ी की पूरी बॉडी को स्कैन कर देगा. कोई अपनी पर्सनल गाड़ी में छिपा कर शराब की बाेतलें लाने की कोशिश करेगा तो पकड़ा जायेगा और नये उत्पाद कानून के तहत ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. स्कैनर इतना शक्तिशाली होगा कि वाहन के अंदर भी किसी चीज में छिपाये गये शराब की बोतल का वह पता लगा लेगा.

Next Article

Exit mobile version