कहलगांव : नगर की जलापूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. पूरब टोला स्थित फिल्टराइजेशन प्लांट के दोनों मोटर जल गये हैं. इस कारण जलापूर्ति ठप हो गयी है. इस भीषण गरमी में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. लोग पेयजल के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं.
Advertisement
कहलगांव में जलापूर्ति ध्वस्त, भीषण गरमी में पानी के लिए हाहाकार
कहलगांव : नगर की जलापूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. पूरब टोला स्थित फिल्टराइजेशन प्लांट के दोनों मोटर जल गये हैं. इस कारण जलापूर्ति ठप हो गयी है. इस भीषण गरमी में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. लोग पेयजल के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. 50 हजार गैलन आपूर्ति: कहलगांव नगर की आबादी […]
50 हजार गैलन आपूर्ति: कहलगांव नगर की आबादी लगभग 35 हजार है. इसके लिए प्रतिदिन तीन लाख गैलन पानी की आवश्यकता है. इन दिनों पीएचइडी द्वारा डेढ़ लाख गैलन पानी की आपूर्ति की जा रही थी. लेकिन, मंगलवार को फिल्टराइजेशन प्लांट के मोटर जल जाने से एक लाख गैलन आपूर्ति बंद हो गयी है. लिहाजा 17 वार्ड वाली नगर पंचायत के लिए अभी मात्र 50 हजार गैलन पानी ही आपूर्ति हो रही है. इतना पानी वाटर स्टैंड पोस्ट तक भी नहीं पहुंच पाता है.
चार दिनों तक रहेगा जल संकट : अगले चार दिनों तक नगरवासियों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ सकती है. फिल्टराइजेशन प्लांट के दोनों जले मोटरों को ठीक कराने भागलपुर भेजा गया है. इसे ठीक होने में तीन से चार दिन लग सकते हैं.
सुख गये हैं चापाकल : भीषण गरमी में जलस्तर नीचे जाने से ज्यादातर चापाकल फेल हो चुके हैं. और अब पीएचइडी की जलापूर्ति व्यवस्था भी दगा दे गयी. काली घाट का मोटर पंप भी नहीं चल रहा है. पीएचइडी द्वारा आपूर्ति किया जा रहा 50 हजार गैलन पानी कुछ लोग मोटर से खींच कर अपनी टंकी भर ले रहे हैं, जिससे पानी नलों तक पहुंच ही नहीं पा रहा है.
कहते हैं पीएचइडी के जेइ : पीएचइडी के कनीय अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि पूरब टोला शिवकुमारी पहाड़ स्थित वाटर फिल्टर प्लांट के दो मोटर जल जाने से शहर की आपूर्ति एक लाख गैलन घट गयी है. मोटर ठीक होने में तीन-चार दिन लग सकते हैं. फिलहाल कुलकुलिया मोटर पंप से 50 हजार गैलन पानी की आपूर्ति की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement