कहलगांव में गर्भवती को जला डाला

दहेज हत्या. कहलगांव व गोराडीह में दहेज लोभियों ने दो महिलाओं की कर दी हत्या कहलगांव : कहलगांव के बुद्धुचक थाना अंतर्गत गौघट्टा गांव में मंगलवार की रात ससुराल वालों ने महिला को जला कर मार डाला. मृतका के पिता पीरपैंती के सुंदरपुर गांव निवासी शंकर यादव ने उसके पति सुधीर यादव, भैंसुर निर्मल यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 6:27 AM

दहेज हत्या. कहलगांव व गोराडीह में दहेज लोभियों ने दो महिलाओं की कर दी हत्या

कहलगांव : कहलगांव के बुद्धुचक थाना अंतर्गत गौघट्टा गांव में मंगलवार की रात ससुराल वालों ने महिला को जला कर मार डाला. मृतका के पिता पीरपैंती के सुंदरपुर गांव निवासी शंकर यादव ने उसके पति सुधीर यादव, भैंसुर निर्मल यादव और उसकी पत्नी निर्मला देवी के खिलाफ थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. तीनों आरोपी फरार हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पिता ने कहा है कि उसने अपनी बेटी की शादी गौघट्टा निवासी छबील यादव के बेटे सुधीर यादव से डेढ़ साल पहले की थी. शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. इसे लेकर ममता को बार-बार तंग किया जाता था. उसे जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी. मंगलवार की रात उन लोगों ने केरोसिन छिड़क कर उसे जला कर मार डाला.
जलाने के पूर्व की गई मारपीट की आशंका
ममता की मौत से गौघट्टा के ग्रामीण भी हतप्रभ है. लोगों को आशंका है कि रात में ममता के साथ बेरहमी से मारपीट की गयी होगी, जिससे उसकी मौत हो गयी होगी. आत्महत्या का मामला बनाने के लिए उन लोगों ने केरोसिन छिड़क कर ममता के शव को जला दिया होगा. एक ग्रामीण ने बताया कि रात करीब नौ बजे महिला की लाश साड़ी से ढंक कर रखी गयी थी. उसके ससुराल वाले बरामदे को पानी से धो रहे थे. सुबह जब पुलिस पहुंची और लाश को पुन: देखा गया तो लाश की स्थिति बदली हुई थी.
भाभी से अवैध संबंध की चर्चा : मृतका के चाचा बबलू का कहना है कि उसका पति सुधीर यादव मुंबई में कमाता था. उसका उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध था. इसे लेकर पति-पत्नी में विवाद होता था. इसी कारण इन लोगों ने ममता को जला कर मार डाला.
कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला दहेज हत्या का प्रतीत होता है. फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद जांच में तेजी लायी जायेगी.
दहेज के लिए कहलगांव के बुद्धुचक थाना अंतर्गत गौघट्टा गांव में मंगलवार की रात ससुराल वालों ने महिला को जला कर मार डाला. उसके पिता ने ससुरालवालों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं गोराडीह थाना क्षेत्र के डंडाबाजार गांव में बुधवार की देर शाम घरेलू विवाद में विवाहिता गुजंन देवी की हत्या कर दी गयी. उसका शव कमरे में छत से लटकता मिला. उसके पिता ने पति पर दहेज के लिए हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों हत्याकांडों के आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.

Next Article

Exit mobile version