45 करोड़ से 72 आधुनिक बसों की होगी खरीद, अप्रैल से सिटी बस सेवा

भागलपुर: अप्रैल महीने से भागलपुर शहर में सिटी बस सेवा शुरू हो जायेगी. नगर निगम पीपीपी मोड पर बसें चलवायेगा. 45 करोड़ की राशि से बसों की खरीद होगी. इसकी स्वीकृति नगर विकास विभाग के सचिव ने दे दी है. गुरुवार को नगर निगम में मेयर दीपक भुवानियां ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकरी दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 9:58 AM

भागलपुर: अप्रैल महीने से भागलपुर शहर में सिटी बस सेवा शुरू हो जायेगी. नगर निगम पीपीपी मोड पर बसें चलवायेगा. 45 करोड़ की राशि से बसों की खरीद होगी. इसकी स्वीकृति नगर विकास विभाग के सचिव ने दे दी है.

गुरुवार को नगर निगम में मेयर दीपक भुवानियां ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकरी दी. उन्होंने नगर विकास विभाग द्वारा भागलपुर निगम क्षेत्र के विकास के लिए स्वीकृत योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आधुनिक किस्म की बसें खरीदी जायेगी. सभी बसों में जीपीआरएस सिस्टम लगा होगा.

बसों की निगरानी नगर विकास विभाग खुद करेगा. मेयर श्री भुवानियां ने कहा कि सिटी बस सेवा भागलपुर से कहलगांव, नवगछिया और सुल्तानगंज तक चलायी जायेगी. एक बस की कीमत 14 लाख होगी. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड के बारे में जल्द फैसला लिया जायेगा. उन्होंने बताया सिवरेज योजना के लिए 433.55 करोड़ की योजना को भी मंजूरी मिल गयी है. इस योजना में 309 करोड़ 49 लाख केंद्र सरकार और 130.7 करोड़ राज्य सरकार द्वारा दी गयी है.

श्री भुवानियां ने बताया कि कंपनी बाग, प्रोफेसर कॉलोनी (वार्ड 16) में जल-जमाव की समस्या के निदान के लिए 9 लाख रुपये से असानंदपुर से हथिया नाला तक नाला बनाया जायेगा. डिक्शन मोड़ से शीतला स्थान चौक होते हुए बौंसी रेल पुल के नीचे बने नाला तक आरसीसी नाला का निर्माण होगा. वहीं राधा रानी सिन्हा रोड से आदमपुर चौक तक सड़क और दोनों तरफ नाला निर्माण एक करोड़ 17 लाख की राशि से किया जायेगा. इसी महीने सीएमएस हाइस्कूल के पास हथिया नाला पर लोहे की बेरीकेटिंग का टेंडर होगा. संवाददाता सम्मेलन में मेयर के साथ वार्ड 21 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा, वार्ड 51 के पार्षद संतोष कुमार, 26 वार्ड के पार्षद रंजन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version