बांका-देवघर के बीच ट्रेन एक माह बाद
भागलपुर : भागलपुर और देवघर के बीच सीधी ट्रेन सेवा फिलहाल अगले माह तक के लिए टल गयी है. यह तभी संभव होगा, जब सिगनल का कनेक्शन और सिगनल मैन की नियुक्ति होगी. फिलहाल, इंटरलॉकिंग का काम अधूरा है. हालांकि आधा से अधिक कार्य पूरा किया जा चुका है. बाकी बचा काम मई 15 तक […]
भागलपुर : भागलपुर और देवघर के बीच सीधी ट्रेन सेवा फिलहाल अगले माह तक के लिए टल गयी है. यह तभी संभव होगा, जब सिगनल का कनेक्शन और सिगनल मैन की नियुक्ति होगी. फिलहाल, इंटरलॉकिंग का काम अधूरा है. हालांकि आधा से अधिक कार्य पूरा किया जा चुका है. बाकी बचा काम मई 15 तक पूरा होने की उम्मीद है. इधर, बांका और चांदन के बीच दो स्टेशन खरझौंसा और कटोरिया है, जिसके डेवलपमेंट का काम काफी पहले हो चुका है.
भागलपुर दौरे में आये तत्कालीन डीआरएम राजेश अर्गल ने भागलपुर और बाबा धाम के बीच अप्रैल के अंत तक रेल सेवा शुरू करने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि मंत्रालय ने ट्रेन भी चिह्नित कर लिया है. टाइम टेबल भी तय हो गया है.