संजय चौहान का अनशन दूसरे दिन भी जारी
भागलपुर : आठ महीने के बेटे की मौत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर अनशन पर बैठे संजय चौहान का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. आयुक्त कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे संजय चौहान के समर्थन में गुरुवार को कई संस्थान सामने आये. शाम में अनशन स्थल पर काफी संख्या में लोग पहुंचे […]
भागलपुर : आठ महीने के बेटे की मौत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर अनशन पर बैठे संजय चौहान का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. आयुक्त कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे संजय चौहान के समर्थन में गुरुवार को कई संस्थान सामने आये. शाम में अनशन स्थल पर काफी संख्या में लोग पहुंचे और संजय चौहान के प्रति समर्थन जताया. संजय चौहान ने फिर से डॉ अजय कुमार सिंह पर उनके बेटे के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया.
पोस्टमार्टम में ब्रेन की बीमारी आयी तो उस समय डॉक्टर ने क्यों नहीं बताया. संजय चौहान का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर उनके बेटे की मौत का कारण ब्रेन की बीमारी बताया गया है तो जब डॉ अजय को उन्होंने बच्चे को दिखाया उस समय डॉक्टर ने ऐसा क्यों नहीं कहा. उनका कहना है कि जिस डॉक्टर के यहां बीपी मापने की मशीन नहीं है वह बच्चे का क्या इलाज करेंगे.
इन्होंने दिया अपना समर्थन.
गुरुवार को संजय चौहान के अनशन का समर्थन करने कई संस्थान और छात्र संगठन सामने आये. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन, जन आवाज सेना ने संजय चौहान का समर्थन किया. न्याय मंच ने भी अनशन का समर्थन करते हुए इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की. परिधि और अर्श फाउंडेशन ने भी संजय चौहान के अनशन का समर्थन किया.
उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग. छात्र संघर्ष समिति के संयोजक अजीत कुमार सोनू ने अनशन पर बैठे संजय चौहान का समर्थन किया है. उन्होंने बच्चे की इलाज मामले में उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.