सूरज चमका, तपिश बढ़ी, रात में थोड़ी राहत

भागलपुर : दिन का पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस चढ़ा तो सूरज के तेवर और तल्ख हो गये. दिन भर लोग गरमी से परेशान रहे. पूर्वी-उत्तरी हवाओं के कारण लोगों को ऊमस ने भी परेशान किया. हालांकि रात का पारे में 0.4 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट हुई. गुरुवार को अधिकतम 40.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 2:32 AM

भागलपुर : दिन का पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस चढ़ा तो सूरज के तेवर और तल्ख हो गये. दिन भर लोग गरमी से परेशान रहे. पूर्वी-उत्तरी हवाओं के कारण लोगों को ऊमस ने भी परेशान किया. हालांकि रात का पारे में 0.4 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट हुई. गुरुवार को अधिकतम 40.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन का तापमान बढ़ा, तो गुरुवार को गरमी लोगों के लिए और भी परेशानी का सबब बन गयी.

दोपहर से ही शहर की सड़क-बाजार सूने दिखने लगे. सर्वाधिक परेशानी स्कूली बच्चे और मरीजों को हुई. आर्दता में मामूली गिरावट के साथ 82% रहा. हवा का रूख गुरुवार को बदला-बदला रहा. दिन भर छह किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्वी बही. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी की ओर से दो अप्रैल के बाद प्री मानसून आयेगा. तीन व चार अप्रैल को बारिश होने की पूरी संभावना है.

Next Article

Exit mobile version