कल बंद रहेंगे शहर के अस्पताल व डिस्पेंसरी
भागलपुर : क्लिनिकल इस्टब्लिशमेंट एक्ट के विरोध में 30 अप्रैल को भागलपुर के सभी अस्पताल एवं चिकित्सकों के क्लिनिक बंद रहेंगे. इस दौरान शहर स्थित सदर अस्पताल एवं जेएलएनएमसीएच पर मरीजों का लोड बढ़ेगा. सूत्रों के अनुसार मायागंज अस्पताल एवं सदर अस्पताल के कई चिकित्सक किसी बहाने इस दिन अपनी सेवाएं न देने का निर्णय […]
भागलपुर : क्लिनिकल इस्टब्लिशमेंट एक्ट के विरोध में 30 अप्रैल को भागलपुर के सभी अस्पताल एवं चिकित्सकों के क्लिनिक बंद रहेंगे. इस दौरान शहर स्थित सदर अस्पताल एवं जेएलएनएमसीएच पर मरीजों का लोड बढ़ेगा. सूत्रों के अनुसार मायागंज अस्पताल एवं सदर अस्पताल के कई चिकित्सक किसी बहाने इस दिन अपनी सेवाएं न देने का निर्णय कर चुके हैं. अगर ऐसा हुआ तो शहर आने वाले तमाम मरीजों की जान न केवल सांसत में पड़ेगी बल्कि मायागंज हॉस्पिटल एवं सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना तय है.
हर हालात से निबटने के लिए इमरजेंसी है तैयार : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि 30 अप्रैल को निजी अस्पताल एवं डिस्पेंसरी के बंद होने के बाद उपजे हालात को संभालने के लिए सदर अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. अस्पताल की इमरजेंसी में हर वक्त चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंंगे ताकि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का पूरा इलाज हो सके.
मरीजों को नहीं होगी किसी भी प्रकार की परेशानी : अधीक्षक
मायागंज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि मरीजाें के इलाज का हाॅस्पिटल में मुकम्मल इलाज की व्यवस्था होगी. आपातकाल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. किसी भी हालात से निबटने के लिए हॉस्पिटल में इंतजाम पर्याप्त है.