खरीक में 30 लोग हिरासत में लिये गये

नवगछिया के जगतपुर में दो पक्षों में मारपीट, उपद्रवी पुलिस हिरासत में नवगछिया में 67 व खरीक में 64 % मतदान नवगछिया : व खरीक में छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान हुआ. नवगछिया प्रखंड में 67 व खरीक प्रखंड में 64 फीसदी मतदान हुआ. मतदान के दौरान दोनों प्रखंडों में बूथों पर उपद्रव कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 2:34 AM

नवगछिया के जगतपुर में दो पक्षों में मारपीट, उपद्रवी पुलिस हिरासत में

नवगछिया में 67 व खरीक में 64 % मतदान
नवगछिया : व खरीक में छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान हुआ. नवगछिया प्रखंड में 67 व खरीक प्रखंड में 64 फीसदी मतदान हुआ. मतदान के दौरान दोनों प्रखंडों में बूथों पर उपद्रव कर रहे और संदिग्ध 30 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सभी को देर शाम मतदान समाप्त होने के बाद छोड़ दिया गया. देर शाम तक कई पंचायतों में मतदान चलता रहा. कहीं भी मतदान बाधित नहीं हुई. देखें पेज 10,11 व 12 भी
पंचायत चुनाव का
दूसरा चरण
खरीक के चोरहर में लाठीचार्ज, फायरिंग, पथराव
प्रभात खबर टोली नवगछिया
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड के चोरहर गांव के मध्य विद्यालय स्थित बूथ पर मतदान का समय समाप्त हो जाने के बाद बूथ के अंदर मौजूद मतदाताओं को मत डालने से रोके जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये. लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज व फायरिंग की, तो ग्रामीणों ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें कई लोग आंशिक रूप से घायल हो गये. बाद में बूथ के अंदर जा चुके मतदाताओं को वोट डालने की अनुमति दी गयी. ग्रामीणों का कहना था कि इसी पंचायत में एक बगड़ी गांव के बूथ पर मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी वोटिंग जारी है जबकि चोरहर में पांच बजे ही मतपेटी सील की जाने लगी.
खरीक के चोरहर…
ग्रामीणों की मांग थी कि जो मतदाता बच गये हैं उन्हें वोट डालने दिया जाये.
खरीक प्रखंड में 242 पदों पर कुल 750 प्रत्याशियों तथा नवगछिया प्रखंड में विभिन्न पदों के 735 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में बंद हो गये. नवगछिया के पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने का दावा किया है. दिन भर विभिन्न बूथों पर नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा, एसडीओ राघवेंद्र सिंह व अन्य पदाधिकारी गश्त करते दिखे.

Next Article

Exit mobile version