आज बंद रहेंगे क्लिनिक-नर्सिंग होम, इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी

भागलपुर : क्लिनिकल इस्टब्लिशमेंट एक्ट लागू करने के विरोध में शनिवार को भागलपुर के चिकित्सक अपनी-अपनी क्लिनिक एवं नर्सिंग होम बंद रखेंगे. इमरजेंसी में मायागंज-सदर अस्पताल में इलाज करायें मरीज : डॉ डीपी सिंह, आइएमएम के स्टेट प्रेसीडेंट डॉ डीपी सिंह ने कहा कि 30 अप्रैल को नर्सिंग होम बंद रहेगा. उनके अस्पताल में भरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 8:04 AM
भागलपुर : क्लिनिकल इस्टब्लिशमेंट एक्ट लागू करने के विरोध में शनिवार को भागलपुर के चिकित्सक अपनी-अपनी क्लिनिक एवं नर्सिंग होम बंद रखेंगे.
इमरजेंसी में मायागंज-सदर अस्पताल में इलाज करायें मरीज : डॉ डीपी सिंह, आइएमएम के स्टेट प्रेसीडेंट डॉ डीपी सिंह ने कहा कि 30 अप्रैल को नर्सिंग होम बंद रहेगा. उनके अस्पताल में भरती मरीजों को इलाज मिलेगा. डॉ सिंह ने इमरजेंसी में आनेवाले मरीजों से अपील की है कि वे 30 अप्रैल को जेएलएनएमसीएच (मायागंज) या सदर अस्पताल में इलाज करायें. वहां पर उनके लिए मुकम्मल व्यवस्था है. जेएलएनएमसीएच के शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो(डॉ) आरके सिन्हा ने कहा कि आपातकाल में आये मरीज को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया जायेगा.
मरीजों के इलाज की होगी व्यवस्था : डॉ संजय सिंह
आइएमए के पूर्व सचिव डॉ संजय सिंह ने कहा कि इमरजेंसी में आने वाले मरीज को बेहतर इलाज मिल सके, इसकी व्यवस्था की जायेगी.
जिनकी ड्यूटी है, उन्हें रैली में नहीं शामिल होने की छूट : डॉ हेमशंकर
आइएमए भागलपुर के अध्यक्ष डॉ हेमशंकर शर्मा ने कहा है कि. आइएमए के सभी सदस्य चिकित्सक पटना में आयोजित रैली में शामिल होंगेे. हां उन चिकित्सकों को रैली में शामिल होने से मुक्त रखा गया है जिनकी सरकारी अस्पतालों में ड्यूटी है.

Next Article

Exit mobile version