अनौपचारिक शिक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति
भागलपुर : जिले के अनौपचारिक शिक्षकों के लिए यह खुशखबरी है. जल्द ही उनकी नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ होगी. इस आशय का पत्र मुख्यालय से जिला शिक्षा विभाग को प्राप्त हुआ है. इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिले में लगभग 600 अनौपचारिक शिक्षक है. शिक्षक सरकार से बार-बार मांग कर […]
भागलपुर : जिले के अनौपचारिक शिक्षकों के लिए यह खुशखबरी है. जल्द ही उनकी नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ होगी. इस आशय का पत्र मुख्यालय से जिला शिक्षा विभाग को प्राप्त हुआ है. इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिले में लगभग 600 अनौपचारिक शिक्षक है.
शिक्षक सरकार से बार-बार मांग कर रहे थेे कि उनका समायोजन किया जाये. इसे लेकर अनौपचारिक शिक्षक कोर्ट के शरण में भी गये थे. शिक्षा विभाग के अनुसार शिक्षकों के चयन के लिए चयन समिति का गठन किया जायेगा, इसमें डीइओ अध्यक्ष व साक्षरता मिशन के कार्यक्रम पदाधिकारी व जिला प्रशासन के एक प्रतिनिधि शामिल होंगे. जिला चयन समिति के गठन की फाइल डीएम के यहां बढ़ा दी गयी है. यहां से मुहर लगने के बाद मुख्यालय को अंतिम अनुमोदन के लिए भेजी जायेगी. मुख्यालय से फाइल आने के बाद कार्रवाई आरंभ कर दी जायेगी. मई के अंतिम सप्ताह से प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.