समर स्पेशल ट्रेन का अभयपुर में ठहराव शुरू
भागलपुर : मालदा-हरिद्वार समर स्पेशल ट्रेन का अभयपुर में ठहराव शुरू हो गया है. यह ट्रेन जब तक मालदा और हरिद्वार के बीच चलेगी, तब तक इसका ठहराव अभयपुर में होगा. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने लिए इस ट्रेन को 29 जून तक चलाने का निर्णय लिया है. अभयपुर में अप में दोपहर […]
भागलपुर : मालदा-हरिद्वार समर स्पेशल ट्रेन का अभयपुर में ठहराव शुरू हो गया है. यह ट्रेन जब तक मालदा और हरिद्वार के बीच चलेगी, तब तक इसका ठहराव अभयपुर में होगा. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने लिए इस ट्रेन को 29 जून तक चलाने का निर्णय लिया है. अभयपुर में अप में दोपहर 2.46 बजे, तो डाउन में दोपहर 3.28 बजे ठहराव होगी.