यूको आरसेटी : अगरबत्ती निर्माण पर प्रशिक्षण शुरू

भागलपुर : यूको आरसेटी में सोमवार से सात दिवसीय अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन यूको आरसेटी के निदेशक आशुतोषनाथ आचार्य ने की. निदेशक ने सभी प्रतिभागियों का साक्षात्कार लेकर उन्हें प्रशिक्षण के लिए चयन किया. प्रतिभागियों को सबौर, सुलतानगंज, व नवगछिया प्रखंड से चयन किया गया. प्रतिभागियों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 5:00 AM

भागलपुर : यूको आरसेटी में सोमवार से सात दिवसीय अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन यूको आरसेटी के निदेशक आशुतोषनाथ आचार्य ने की. निदेशक ने सभी प्रतिभागियों का साक्षात्कार लेकर उन्हें प्रशिक्षण के लिए चयन किया. प्रतिभागियों को सबौर, सुलतानगंज, व नवगछिया प्रखंड से चयन किया गया. प्रतिभागियों ने बताया कि यूको आरसेटी द्वारा प्रायोजित नि: शुल्क प्रशिक्षण से वे भरपूर फायदा उठा कर अपना स्वरोजगार सृजन कर उद्यमी के रूप में विकसित करेंगे. मौके पर सिद्वार्थ शंकर झा, राजीव रंजन आदि उपस्थित थे.

लाइब्रेरियन पद के लिए इंटरव्यू
भागलपुर. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के लाइब्रेरियन के एक पद के लिए सोमवार को काॅलेज में इंटरव्यू लिया गया. इंटरव्यू में मौजूद कॉलेज के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह एवं जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने 20 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया.
आज होगा हॉस्पिटल प्रबंधक पद के लिए इंटरव्यू : जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि मंगलवार को हॉस्पिटल में स्वास्थ्य प्रबंधक पद के लिए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू किया जायेगा.
नशा मुक्ति केंद्र में भरती हुआ एक और मरीज
भागलपुर. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल स्थित नशा मुक्ति केंद्र पर एक और नशे का मरीज भरती हो गया. सोमवार हो भरती हुआ 22 वर्षीय यह मरीज भागलपुर के कुमैठा गांव का रहने वाला है. केंद्र के प्रभारी डॉ अशोक कुमार भगत ने इस युवक का चेकअप करते हुए जरूरी जांच के लिए सैंपलिंग कराया और उसे टेस्ट के लिए भिजवा दिया.
रह-रहकर थमते रहे वाहनों के पहिये
भागलपुर. भागलपुर शहर के चाैक बाजार एक बार फिर सोमवारी जाम का शिकार हुए. इस अवसर पर शहर के विभिन्न मार्ग पर चलने वाले वाहन दिन भर रह-रहकर जाम के कारण रूक-रूककर चलते रहे. इस दौरान जाम में फंसने वाले लोग यातायात व्यवस्था को कोसते रहे. शहर का तिलकामांझी, लोहिया पुल, आदमपुर चौक, कचहरी चौक व नाथनगर क्षेत्र में जाम लगा रहा.

Next Article

Exit mobile version